
बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक कक्षाओं 3, 5 व 8वी का परीक्षा शुल्क माफ कर दिया गया है। तथा 10वी व 12वी कक्षाओं के परीक्षा शुल्क में भी कमी की गई कमी गई है।इसे लेकर हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ ने इसका स्वागत किया है। असर न्यूज़ द्वारा यह मामला उठाया गया था। जिस पर आज एक अहम फैसला लिया गया है।

यद्पि शिक्षक संघो के साथ हुई आज की बेठ्क में बोर्ड द्वारा काफी सकारत्मक निर्णय लिय गए। तथापि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छमाही परीक्षाओं के सफल एवं व्यवहारिक संचालन हेतु बहुत चिन्तन की आवश्यकता हें ।आशा हें आगामी समय में बोर्ड सामन्जस्य के साथ ऐसी पहल जारी रखेगा।




