विशेषशिक्षा

EXCLUSIVE: करोड़ो के स्टार प्रोजेक्ट में अरुणाचल प्रदेश टूअर पर शिक्षा महकमे में मचा हल्ला

लिस्ट में कौन-कौन होगा शामिल गरमाया मामला,समग्र शिक्षा विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म , आचार संहिता के दौरान इस टूर प्रोग्राम को लेकर भी हुई है चर्चा

 

 

समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलने वाले स्टार प्रोजेक्ट टूर को लेकर शिक्षा विभाग में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। अब माहौल गर्म इसलिए है क्योंकि

अब इस करोड़ों के प्रोजेक्ट के तहत आखिर कोन कोन अरुणाचल प्रदेश जा रहे है । गौर हो कि स्टार प्रोजेक्ट के तहत एक कार्यक्रम के अंतर्गत जिसे एक वर्कशॉप का नाम दिया गया है, उसमें हिमाचल से कुछ लोगों के जाने को लेकर समग्र शिक्षा में लिस्ट तैयार की जा रही है। जिस लिस्ट में नामों को लेकर शिक्षा महकमे में आजकल मामला गरमाया हुआ है।

बताया जा रहा है कि नियम के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में शिक्षा संबंधित अधिकारी के ही जाने का कार्यक्रम होता है लेकिन अब इस लिस्ट में अन्य कौन-कौन शामिल होने वाला है इसका खुलासा भी जल्द हो जाएगा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

शिक्षा विभाग में चर्चा तो या भी की जा रही है कि आचार संहिता में आखिरकार कार्यक्रम का आयोजन क्यों हो रहा है? लेकिन यह भी खास है कि इस प्रोजेक्ट को हिमाचल को दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों ने खूब मेहनत की है। जिसमें लगभग छ सौ करोड़ का प्रोजेक्ट हिमाचल की झोली में गिरा है। अभी से लेकर अरुणाचल प्रदेश के टूर प्रोग्राम की गर्माहट शिक्षा विभाग में बहुत  देखी जा रही  है। खसातोर पर अरुणाचल प्रदेश कौन-कौन जायेंगें इस लिस्ट को लेकर सभी की नजरें टिकी है।

बॉक्स

क्या खास है इस प्रोजेक्ट में

इस प्रोजेक्ट की खास बात ये है कि बच्चों को बारीकी से शिक्षित करने के लिए इसमें ढेरों कार्यक्रम चलाए जा रहे है। विश्व बैंक की सहायता से सभी राज्यों को स्टार प्रोजेक्ट के तहत सहायता राशि दी जाती है जिसके तहत हिमाचल के लिए यह बड़ी बात है कि वह भी इसमें शामिल हुआ है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close