विविधविशेष

साइड स्टोरी: बिन अटेंडेंट के 15 घायलों के वार्डन बने  डॉक्टर राहुल

जाने आईजीएमसी में घायलों की लिस्ट: शिमला के हीरानगर इलाके में HRTC बस हादसे की शिकार,

 

 

जिला कांगड़ा के नगरोटा से शिमला आ रही बस हीरा नगर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शिमला की ओर आ रही थी, तभी अचानक ही बस खाई में जा गिरी। बस में 25 लोग सवार थे. इनमें 23 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

उधर  सीएम के तुरत प्रभाव के आदेश के तहत लगभग 15 घायलों के कोई भी अटेंडेंट नहीं होने के कारण आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल को उनका वॉर्डन बनाया गया है जिनकी देखरेख में इन मरीजों का इलाज चल रहा है। डॉ राहुल का कहना है कि वह बड़ी जिम्मेदारी से उनके इलाज में लगे हैं सभी की हालत स्थिर है एक घायल की मौत मौके पर हो गई है। डॉ राहुल का यह भी कहना है कि आईजीएमसी प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है जिसमें मरीजों को मूलभूत सभी सेवाएं दी जा रही है। सभी सेवाएं निशुल्क दी जा रही है वही जो भी घायल अस्पताल में आया है उसे तुरंत इलाज दिया जा रहा है और पूरी कोशिश की जा रही है कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

वह सभी मरीजों पर नजर रखे हुए हैं और सभी मरीजों के इलाज को लेकर वह सभी संबंधित डॉक्टरों के संपर्क में भी हैं। मरीजों की वीडियो कॉल भी उनके परिवार जन से करवाई जा रही है।

बॉक्स

आदेश

स्वास्थ्य मंत्री के आदेशानुसार डॉ राहुल गुप्ता का नंबर सार्वजनिक किया गया है जिसमें परिवार जन अपने सगे संबंधियों से वीडियो कॉल कर सकते हैं।+917018177484

 

वहीं अस्पताल में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी घायलों का कुशलक्षेम जानने पहुंचे

 

 

 

 

 

.

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close