तनख्वाह नहीं चाहिए सिर्फ़ ops चाहिए बहन सरकारी नोकरी में हो 2006 से हो सकता है स्मार्टनेस कम हो गई हो पूरा स्टडी कर लो तुम्हें एनपीएस में ज़्यादा बेनिफिट है और जो नए जिनकी भर्ती लेट उम्र में हुई है भेड़ चाल में प्रर्दशन कर रहे हैं साथियों पुरानी पेंशन में बीस साल सर्विस का क्लॉज़ भी है मत भूलना। रही सुरक्षा की बात तो ऑन ड्यूटी मृत्य पर ओल्ड पेंशन बेनिफिट ही मिलते हैं , और हां अगर आजीवन फ्री हेल्थ फैसिलिटी और सेवेंथ पे कमीशन के बाद बाद भी सुरक्षित नहीं हो पाईं तो कभी न हो पाओगी।
हम सरकार से दरख्वास्त करेंगे के सरकार ओल्ड पेंशन लागू करे पर साथ साथ सर्विस रूल्स भी सख्ती से लागू कर दे, सेवन किलोमीटर के अंदर स्टे नो DO कल्चर हर तीन वर्ष पश्चात ट्रांसफर ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार नो DONE DND नोट्स सर्विस फाइल पर सभी भर्तियां एक दम पारदर्शिता से नो जैक नो सिफ़ारिश, मेडिकल ग्राउंड पर फुल एंड फाइनल सेटलमेंट नो रिलैक्सेशन इन सर्विस आख़िर देश की तरक्की का मामला है। सबसे महत्वपूर्ण करुणामुलक का लाभार्थी हर वो व्यक्ति है जिसके राष्ट्र के संसाधनों का इस्तेमाल कर वहां सरकार और वहां का समृद्ध व्यक्ति प्रगति करता है।
बेबाक लेखक

