जनता के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखने वाला हेल्थ सेफ्टी डिपार्टमेंट इस बार दिवाली पर कुछ खास नहीं कर पाया। खासतौर पर हिमाचल की राजधानी शिमला में ऐसा हुआ देखने में आया कि एक भी सैंपल मिठाइयों का संबंधित विभाग द्वारा नहीं उठाया गया। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि संबंधित अधिकारी का स्थानांतरण होने के कारण ऐसा हुआ लेकिन एक भी सैंपल खाद्य पदार्थ का दिवाली के दौरान जांच के लिए लैब नहीं भेजा गया।
सूचना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि शिमला में दिवाली के दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोई भी सैंपल जांच के लिए नहीं उठा पाया है। मगर दिवाली से कुछ दिन पहले सैंपल जांच के लिए उठाए जाते थे गौर हो की
इस बार शिमला एमसी के तहत ही यह छापेमारी हुई लेकिन हेल्थ सेफ्टी डिपार्टमेंट जो बहुत ही अहम विभाग खाद्य व्यवस्था पर नजर रखने को लेकर होता है उसके तहत शिमला में एक भी छापेमारी नहीं हो पाई। यह भी है कि दिवाली के दौरान कई घटिया मिठाई बाजारों में आती है और उसका दुष्प्रभाव जनता के स्वास्थ्य पर पड़ता है लिहाजा संबंधित विभाग इस पर नकेल कसता है लेकिन संबंधित अधिकारी का स्थानांतरण होने पर एक भी सैंपल नहीं लिया जा सका।



