ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष
असर विशेष: वाह री सरकार” मरीज को कुर्सी पर लाया जा रहा एम्बुलेंस के द्वार”
वीडियो ने खोली पोल, गांव में न बिजली न सड़क
सैंज घाटी के अति दुर्गम गांव की बिना देवी पत्नी ताराचंद शक्ति मरोड़ जोकि रोड से 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर है शाम 6:30 बजे बिना देवी के पेट में दर्द हुई ।
उसे कुर्सी पर उठाकर गांव वाले निहार्नी रोड तक लेकर आए ।शक्ति मरोड़ गांव में ना तो अभी बिजली है और ना ही सड़क की सुविधा वर्ल्ड हेरिटेज में होने के कारण विभाग द्वारा रोड के लिए एनओसी नहीं दी जा रही है जिससे ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।
क्या बोल रहे है पंचायत समिति सदस्य
वही पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल ने कहा की रात को 6:30 बजे 5 घंटे की पैदल यात्रा की कुर्सी में बिना देवी को उठाया। इस पर सरकार ध्यान दें।




