EXCLUSIVE; शाबाश: अखिल ने 2 डी विजुअल आर्ट में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया

नई दिल्ली में राष्ट्रीय कला उत्सव में जिला कांगडा के छात्र अखिल ने हिमाचल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। अखिल ने 2 डी विजुअल आर्ट में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अखिल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोसरी का 12 वीं कक्षा का छात्र है । प्रदेश के 20 बच्चे राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग ले रहे हैं ।
अखिल ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 2डी विजुअल आर्ट में देशभर में पहला स्थान पाया है। इससे पहले समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रदेशभर में जिला और फिर राज्य स्तर पर कला उत्सव का आयोजन किया गया था। समग्र शिक्षा के तत्वावधान में राज्य स्तर पर कला उत्सव में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों में से 20 का चयन राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए किया गया था | ग़ौरतलब है कि कला उत्सव में विभिन्न 10 इवेंट होते हैं, जिनमें से अखिल ने 2 डी विजुअल आर्ट में अपना परचम लहराया है। दिल्ली के बाल भवन में 9 से 12 जनवरी तक राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन किया गया ।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ‘सुक्खु’, शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर तथा समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक श्री राजेश शर्मा ने अखिल को इस सफलताहेत शुभकामनाएं दीं हैं।




