ब्रेकिंग-न्यूज़स्वास्थ्य
बड़ी खबर: आईजीएमसी में ब्लैक फंगस से दो मरीजों की मौत

आईजीएमसी में ब्लैकफंग्स से दो अन्य मरीजों की मौत हो गई है। इसमें एक शिमला और एक हमीरपुर से हैं। इसमें एक पुरुष और एक महिला है, जिनकी मौत हो गई है । आईजीएमसी एमएस डॉक्टर जनक का
कहना है कि दो मरीजों की मौत ब्लैक फंगस से हो गई है। इसके पहले आईजीएमसी में इलाज के दौरान ब्लैक फ़ंगस के दो अन्य मरीज़ों ने भी दम तोड दिया था। उस दौरान
दोनो मरीज़ पुरुष थे। अब कुल चार मरीजों की मौत ब्लैक फंगस से हो गई है। पहले ब्लैक फंगस से जिनकी मौत हुई थी उसमें
एक हमीरपुर और एक सोलन के कसौली क्षेत्र से था।
दोनो को डाइअबीटीज़ कीटोअसिडोसिस था और ब्लैक फ़ंगस ब्रेन तक पहुँच गया था।




