विविध

नन्हे मुन्ने बच्चों ने मर्दस डे पर अपनी मां के लिए कार्ड बनाए

No Slide Found In Slider.

आलमा इंटरनेशनल स्कूल (गंगा मार्किट) समरहिल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मर्दस डे पर अपनी मां के लिए कार्ड बनाया और फुट प्रिंट बनाए. इसके अलावा स्कूल में बच्चों को मर्दस डे पर एक्टिविटीज करवाई गई. स्कूल के प्रसिंपल oरविकांत शर्मा ने सभी बच्चों को माता – पिता का सम्मान करने और उनकी सेवा करने का संदेश दिया,उन्होंने कहा कि मां बच्चों के लिए भगवान का दूसरा रुप होती है. वहीं स्कूल के सभी अध्यापिकाओं ने भी बच्चों को मर्दस डे का महत्व बताया.मर्दस डे पर अभिनव, आशवी, आर्वित, अलिना, अनवेंशा, अकुल, अशुमन, गर्व, लवनित, ऋशत, रुद्राश, युवान, शिवांगी, वियंका, सानवी, द्रुव कुमार, धानया शर्मा, दिव्या, लावनया, मोना, रिया, सार्थक, तपस्या, यालिनी, युवान, रियांश ने हिस्सा लिया।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close