विश्वविद्यालयों परिसर में गैर शिक्षक कर्मचारियों का हल्ला बोल

विश्वविद्यालयों परिसर में गैर शिक्षक कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित गेट मीटिंग का आयोजन राजेश ठाकुर अध्यक्ष संयुक्त समन्वय समिति की अध्यक्षता में दोपहर लंच टाइम में आयोजित की गई. । जिसमें मंच का संचालन गीताराम महासचिव द्वारा किया गया और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भारी संख्या में गेट मीटिंग में भाग लिया|
तथा अपनी एकता का प्रदर्शन दिया गेट मीटिंग में मुख्य रूप से संयुक्त समन्वय समिति जे सी सी के पदाधिकारियों नरेश कुमार शर्मा महासचिव तेजराम शर्मा, उपाध्यक्ष चांदीराम संयुक्त सचिव ,रामलाल सलाहकार राजेश ठाकुर अध्यक्ष ने अपने विचार रखे|
और सर्वप्रथम कर्मचारियों को संयुक्त समन्वय समिति जे सी सी के गठन बारे अवगत किया जिसमें विभिन्न कर्मचारी संगठनों के चुने हुए पदाधिकारियों को शामिल किया गय।इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय प्रशासन के नकारात्मक रवैया से अवगत करवाया मुख्य रूप से विश्वविद्यालयों में विफल हो रहे आरपी सिस्टम और प्रणाली के तहत लोगों की भर्तियों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत किया गया|
तथा अन्य कर्मचारियों के लंबित पड़े मामलों के बारे में अवगत करवाया गया कर्मचारियों की भारी कमी के कारण कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्य बोझ के दृष्टिगत चिंता जाहिर की और प्रशासन को आगाह किया गया कि विश्वविद्यालय में जो गैर शिक्षक कर्मचारियों के विभिन्न श्रेणियों के 2020 में विज्ञप्ति के गए पद हैं.तथा उन्हें 2021 में विज्ञापित किया गया है उन्हें जल्दी से जल्दी भरा जाए|
ताकि पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार साथियों को रोजगार का अवसर मिल सके.सरकार द्वारा जो नया वेतनमान अधिसूचित किया गया है उसे विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक अपना नहीं गया है |
समन्वय समिति जे सी सी के अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को अवगत करवाया कि जो भी समय-समय पर समिति का आदेश होगा उसके निर्णय के अनुसार आगामी रणनीति तय की जाएगी और संघर्ष को जारी रखा जाएगा|
जब तक कोई उचित समाधान ना हो सके|
दिनांक 21.2.2022 को कार्यकारिणी परिषद की होने जा रही बैठक के दौरान सभी संयुक्त समन्वय समिति जेसीसी के पदाधिकारी कुलपति कार्यालयों के बाहर धरने पर बैठेंगे तथा धरना के पश्चात आगामी रणनीति की घोषणा करेंगे |
प्रेस सचिव :शशि कुमार, देवेंद्र कुमार ,ललित चौहान, सुरेंद्र वर्मा.



