विविध
प्रदेश शिक्षक महासंघ संगठनात्मक जिला रोहडू की बैठक
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ संगठनात्मक जिला रोहडू की अति आवश्यक बैठक दिनांक 08/06/2022( बुधवार) को सांय 5:00 बजे रा०वरि०मा०विद्यालय (छात्र) रोहडू में होनी निश्चित हुई है|इस बैठक में प्रान्त महामन्त्री डा० मामराज पुंडीर जी एवं प्रान्त सह संगठन मन्त्री श्री भीष्म जी विशेष रूप से उपस्थित रहने वाले हैं| |अतः जिला कार्यकारिणी, खण्ड कार्यकारिणी से सादर आग्रह है कि अपनी उपस्थिति के साथ- साथ सदस्यता अभियान के दौरान अपनी कार्य योजना के साथ जुड़ने वाले सदस्यों को भी इस बैठक में लाने का कष्ट करें ताकि सभी के प्रयासों से इस बैठक की सार्थकता सिद्ध हो सके|



