गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ, शिक्षा निदेशालय इकाई की मासिक बैठक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में संमपन हुई I बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पदभार ग्रहण करने पर उनको हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं प्रदान की I महासंघ की इस इकाई ने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुआई में सरकार प्रदेश की आम जनता के साथ साथ कर्मचारी वर्ग के लंबित मामलों पर वादों तथा उम्मीदों के अनुसार कार्य करके कर्मचारियों को लाभान्वित करेगी I बैठक में शिक्षा निदेशालय प्रांगण में 22-12-2022 को होने वाले रक्त दान शिविर के आयोजन से संबंधित प्रत्येक बिंदु पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को रक्त दान के लिये प्रेरित किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके I इसके अतिरिक्त निदेशालय स्तर के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और शिघ्रातिशीघ्र निदेशक शिक्षा हिमाचल प्रदेश से समस्त मुद्दों पर बैठक करके उनका निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा I बैठक में अध्यक्ष रवींद्र सिंह मैहता के अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, महामंत्री विनोद चौहान, उपाध्यक्ष डॉo सतीश ठाकुर, संयुक्त सचिव ज्ञान प्रकाश ठाकुर, संगठन सचिव अमर शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज चौहान तथा समस्त सदस्यों क्रमशः ओम प्रकाश, टेक चंद, प्रकाश भारद्वाज, नरेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, अंकुश देष्टा तथा नीतीश जस्सल ने शिरकत की I


