स्वास्थ्य
खास खबर : मरीज ने खोई बोलने की क्षमता, इस तरह आईजीएमसी के डॉक्टर और डीएसए मशीन ने बचाई मरीज की जान

उस मरीज की आयु 48 वर्ष थी।वह वर्तमान में सुरक्षा बल सेवा में कार्यरत थे। लेकिन बेहद ही जटिल केस को आईजीएमसी ने अंजाम देकर मरीज को बचा दिया है। बताया जा रहा ही कि व्यक्ति 12 मार्च रात ग्यारह बजे अस्पाल लाया गया था। बताया जा रहा हे कि शरीर के दाहिने हिस्से में परैलिसस और बोलने की क्षमता खोने और बेहोशी की हालात में आईजीएमसी लाए गये।

यह व्यक्ति बीमारी के लक्षण आने के छः घंटे के भीतर हॉस्पिटल में पहुँचे और यहाँ पर डीएसए मशीन की मदद से नूरोरेडीआलॉजी की टीम ने आकस्मिक उपचार प्रदान किया और आज मरीज़ पूर्ण तौर पर स्वस्थ है। आईजीएमसी के डॉक्टर्स और मशीन के माध्यम से मरीज की जान बचाई गई है।इस केस को लेकर आईजीएमसी की पीठ थपथपाई जा रही है।



