विविध
शिमला के युवाओ के लिए एक सुनहरा अवसर, जानें क्या

शिमला के युवाओ के लिए एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा ही। 18 से 35 साल के सभी युवाओ को स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिभा निखरने का और अंग्रेज़ी सीखना का अवसर मिल रहा है।
स्किल डेवलपमेंट का शुभारम्भ नवंबर 2018 मे हुआ इसके वाइस प्रेजिडेंट अमलम कुमार हैं और इसके सेंटर हेड चन्देर मोहन शर्मा हैं जो ceo हैं हिम्लन्द् ईस्ट के।
स्किल डेवलपमेंट का उद्देश्य यह हैं कि वह बिना किसी मुल्य के अनेक कोर्स जैसे f&B सर्विस ,फ्रंट ऑफिस, हाउसकीपिंग सिखाए गए।
वाइस प्रेजिडेंट अमलम कुमार ने प्रेस वार्ता के द्वारा बतया कि वह स्किल डेवलपमेंट के माध्य से शिमला के युवाओ को ट्रेन कराएंगे और उन्हे
रोज़गार देंगे। उनहोंने बतया कि उनके 62 होटल इंडिया में और 2 होटल शिमला मे हैं।

