विद्युत बोर्ड जल्द जारी करे नया वेतन आयोग की सिफारिशें

विद्युत बोर्ड जल्द जारी करे नया वेतन आयोग की सिफारिशें
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दुनी चंद ठाकुर एवं प्रदेश महामंत्री श्री नेकराम ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने बिजली बोर्ड में कार्यरत जूनियर टी मेट एवं जूनियर हेल्पर की पदोन्नति के लिए समय अवधि 4 वर्ष से 3 वर्ष करने के आदेश बिजली बोर्ड प्रबंधन को दिए थे उन्हें 14 फरवरी 2022 की बिजली बोर्ड की बीओडी की बैठक में स्वीकृति दी गई है जिसकी पुष्टि प्रदेश के माननीय ऊर्जा मंत्री श्री सुखराम चौधरी जी ने अपने प्रेस संबोधन में की है। तकनीकी कर्मचारी संघ भारतीय मजदूर संघ का भी धन्यवाद प्रकट करता है क्योंकि 8 फरवरी 2022 को जो बैठक प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ भारतीय मजदूर संघ की हुई थी । जिसमें भारतीय मजदूर संघ से संबंधित सभी यूनियनों के शीर्ष पदाधिकारियों ने भाग लिया । इस बैठक में तकनीकी कर्मचारी संघ ने जूनियर टी मेट और जूनियर हेल्पर के विषय को बड़ी गंभीरता से रखा था जिस पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने बिजली बोर्ड को उनकी घोषणा के अनुरूप आदेश करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने हिमाचल सरकार वह बिजली बोर्ड प्रबंधन से यह भी मांग की है कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी संशोधित वेतनमान तुरंत प्रभाव से दिए जाएं क्योंकि हिमाचल सरकार ने अन्य विभागों के कर्मचारियों को इस माह के वेतन को संशोधित वेतनमान के अनुसार वेतन देने के आदेश किए हैं जिस पर बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी स्वभाविक तौर पर नए वेतन की आस लगाए हुए हैं।




