विविध

38 लिपिक के पदों पर भर्ती के लिए मिले राहत

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संगठन ने प्रदेश सरकार से मांग की है LDR 20 प्रतिशत कोटे के तहत सचिवालय सहित अन्य सरकारी विभागों में लगभग 38 लिपिक के पदों पर भर्ती हेतु जो आवेदन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर द्वारा आमंत्रित किये गए है उस आवेदन की पात्रता हेतु हर विभाग में अनुबंध/डेली वेजिज सेवा सहित नियमित को जोड़कर 5 साल से कम करके 3 साल किया जाए। क्योंकि अब अनुबंध वाला कर्मी 2 साल में व दिहाड़ीदार कर्मी 4 साल में नियमित होता है ऐसे में 5 साल की कंडीशन व्यवहारिक नही है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान व वरिष्ठ उपाध्यक्ष तपेन्द्र ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2010 से हर विभाग के बाहरवीं उतीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को आयोग हमीरपुर के माध्यम से लिपिक बनने नियम लागू हुआ था और संगठन सरकारों से लगातार मांग करते हुए इस प्रक्रिया को जारी रखता आ रहा है और हर बार टंकण परीक्षा में गोल्डन चांस भी अभ्यर्थियों को दिलवाता आ रहा है, वर्तमान में सचिवालय सहित हर विभाग में इस प्रक्रिया के माध्यम से हजारों लिपिक पदोन्नत हुए है और वरिष्ठ सहायक तक बन चुके है । चौहान ने हर विभाग के विभागाध्यक्षो से मांग रखी है कि 20 प्रतिशत कोटे के तहत लिपिक के रिक्त पदों की रेक्विरेमेंट हमीरपुर आयोग को भिजवाएं ताकि रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती हो सकते, इस बारे संगठन की तरफ से पहले ही हर विभाग को पत्र भेजे जा चुके है।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close