प्रधानाचार्य सहित प्रवक्ता हिंदी, प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस, कला अध्यापक एवं कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर चर्चा
छोग टाली विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली जिला सिरमौर मे विद्यालय प्रबंधन समिति की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता देश राज ठाकुर ने कि इस बैठक में इस बैठक में अध्यक्ष के अतिरिक्त अभिभावक रजनीश ठाकुर , कमल राज , ओम प्रकाश ,

पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश , रूप चंद ,जगत नारायण ,सुभद्रा देवी, अनुपमा , रंजीता , सरोज
अमिता आदि दर्जनों अभिभावकों ने भाग लिया वहीं विद्यालय की ओर से वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर राजूराम शर्मा, सुरेश ठाकुर, अलका भलेईक, एकता धीमान , रामलाल ठाकुर ललिता चौहान व रामलाल सूर्या आदि शिक्षको ने अभिभावकों को विद्यार्थियों की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया । बैठक में विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित प्रवक्ता हिंदी, प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस, कला अध्यापक एवं कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर भी चर्चा की गई तथा विद्यालय प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल माननीय शिक्षा मंत्री महोदय से मुलाकात कर इन पदो को भरने का निवेदन करेगा। इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय भवन की छोटी दयनीय स्थिति व बरसात मे शौचालय आदि को हुई क्षति पर भी अपने विचार रखे जिस पर कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि विद्यालय भवन की मरम्मत हेतु कुछ राशि उप निदेशक उच्च शिक्षा से प्राप्त हुई है तथा छत की मरम्मत के लिए आंकलन रपट निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को प्रेषित की जा चुकी है।
अभिभावको ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । गौरतलब हे कि छोगटाली मे करोना काल से पूर्व स्वतंत्रता दिवस को परति वर्ष मनाया जाता था अब उसी परम्परा को पुनः दोहराया जा रहा है।




