विविध

त्रासदी से पीड़ित लोगों को विभिन्न प्रकार की यथासंभव सहायता प्रदान की

 

 

 

एसएफआई ने शिमला हुई त्रासदी से पीड़ित लोगों को विभिन्न प्रकार की यथासंभव सहायता प्रदान की ।

 

गत दिनों पूरे प्रदेश में आई भयंकर बाढ़ और भूस्खलन से लगभग 50 से अधिक लोगों की जाने चली गई । और बहुत से परिवार इस त्रासदी से प्रभावित हैं।

और बहुत परिवारों के आशियाने ध्वस्त हो गए ।

इस भयंकर दर्दनाक त्रासदी में पीड़ित परिवारों के पास कुछ न बचा ।

न रहने को छत न खाने को राशन ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

इस दुख और आपदा के दौर एस एफ आई अपने सामाजिक कर्तव्य को समझते हुए हमेशा देश और दुनिया कही भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना,त्रासदी से लड़ने के लिए व समाज की बेहतरी के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ी रही है।

उसी के चलते प्रदेश में हुई त्रासदी से पीड़ित लोगों को इस दुख से निपटने और फौरी राहत के लिए एस एफ आई ने सहायता अभियान चलाया जिसमे :–

 

शिमला के फागली,

लोअर फागली, समरहिल व

कृष्णानगर में पीड़ित परिवारों को मूलभूत वस्तुएं ,राशन , बच्चों को नॉट बुक ,पेन व अन्य मूलभूत सामग्री वितरित की गई।

और आने वाली 29 अगस्त को एस एफ आई इसी संदर्भ में शिमला के रिज मैदान पर रक्त दान शिवर का भी आयोजन करेगी ।

 

 

और आने वाले दिनों में एस एफ आई पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद का प्रयास करेगी ।

ताकि इस विपदा की घड़ी में पीड़तो को कुछ राहत मिल सके ।

 

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close