ये कैसा वेतनमान?

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने नाहन में आज प्रैस कोंफ्रेस कर रिवाईजड वेतन को बताया रिडूजड एवं क्न्फुजड वेतन नियम । जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, राज्य सलाहकार संजय शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला मुख्यालय महासचिव हिमान्शु भारद्वाज, समिति उपाध्यक्ष एल आर कांटा,आई टी सेल प्रमुख दीपक भारद्वाज, जिला कार्यकारिणी सद्स्य राज कुमार शर्मा, फ़तह पुन्डीर ने संयुक्त व्यान में कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार स्देव पंजाब पैटर्न के वेतनमान देती आई हें परंतु इस बार दुर्भाग्य से वतन को घटाया गया हें जो लगभग सभी कर्मचारियों को प्रभावित कर रहा हें साथ ही पंजाब ने जहां कर्मचारियों को 15% वेतन वर्द्धी का तीसरा विकल्प दिया हें हिमाचल प्रदेश में एसा विकल्प नही दिया गया अत प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने सरकार से तीसरा विकल्प देने तथा प्रवक्ताओं को पंजाब के तर्ज पर 47000 का आधारभूत वेतन दिये जाने की मांग की हें ।
प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने सभी कर्मचारियों के लिय पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी की। संघ ने प्राप्त सुचना के आधार पर एकत्र डाटा के अनुरुप कहा कि पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार वितीय बचत करेगी। एकत्र सुच्ना के अनुकूल हिमाचल प्रदेश के 1 लाख 6 हजार कर्मचारी नई पेंशन कर्मचारी पेंशन योज्ना के अधीन कर्मचारियों पर सरकार आज तक 5800 करोड़ रूपय एन एस डी एल में जमा करवा चुकी हें अत पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार लगभग 800 करोड़ की बचत करेगी, आज सालाना सरकार 1100 करोड़ एन एस डी एल में जमा करवाती हें जबकि सरकार ने विधान सभा सत्र में पुरानी पेंशन के बोझ का वार्षिक आंकलन मात्र 500 करोड़ बताया हें अत इस हालात में भी सरकार पुरानी पेंशन पर बचत ही करेगी।
इसके अतिरिक्त प्रवक्ता संघ ने एस एम सी पर रखे शिक्षको की सेवाओं को नियमित करने के लिय नीति निर्धारण की पुरजोर मांग की। संघ ने कहा कि लगागार एक दशक से भी अहिक समय तक सिमित वेतन में शिक्षा विभाग एवं समाज की सेवा करने वाले एस एम सी शिक्ष्को को विभाग में अन्य शिक्षको को भान्ति अमायोजित किया जाना चाहिये।
प्रवक्ता संघ ने सभी प्रवक्ताओं से अपनी ऑप्शन को 3 फरवरी तक टालने का निवेदन किया हें क्योंकि प्रवक्ता संघ आश्वस्त हें कि माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा नई समिति के गठन के बाद निश्चित रुप से पंजाब के वेतन को हिमचाल में भी लागू किया जायेगा।




