शिक्षा

शिक्षको को करोना योद्धा घोषित करने की सिफारिश का किया स्वागत

 

 

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश  अमरजीत कुमार शर्मा का शिक्षको को करोना योद्धा घोषित करने की सिफारिश का हार्दिक स्वागत किया हें। प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेन्द्र पुण्डीर, महासचिव डा आई डी राही, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम आर वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश नेगी, पूर्व महासचिव संजय शर्मा, राज्य स्लाह्कार सतीश शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सद्स्य सुरजीत सिंह, राम गोपाल शर्मा आदि संघ नेताओं ने कहा की यद्यपि करोना काल में समाज एवं राष्ट्र की सेवा सभी नागरिको मुख्यत सभी कर्मचारियों का नेतिक कर्तव्य हें तथापि किसी विभाग के मुखिया द्वारा इस प्रकार का स्म्मान देने का प्रयास सभी शिक्षको का मनोबल एवं उत्साह बढायेगा। संघ अध्यक्ष पुण्डीर ने कहा की प्रारम्भिक शिक्षको से ले कर उच्च शिक्षा विभाग मे कार्यरत सभी शिक्षक जहां एक ओर विद्यालयों के बन्द होने के वाव्जुद भी निजी तौर पर अलग अलग साधनो एवं हर घर पाठशाला के माध्यम से शिक्षण कार्य को ऑनलाइन माध्यम से निरंतर जारी रख रहे हें वही करोना को नियन्त्रित करने सम्बंधी सभी कार्यों में परोक्ष रुप से स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक विभाग का भरपुर सहयोग कर रहे हें।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

संघ ने मांग की कि परोक्ष रुप से करोना कार्यों से जुड़े सभी वर्ग के शिक्षको को प्राथमिक्ता के आधार पर वेकसीन लगाई जाये तथा सुरक्षा के सभी साधन उप्लब्ध करवाये जाये ताकि वह निसंकोच अपना उत्तरदायित्व निभा सके। संघ ने  मुख्य मंत्री से 2009 की सेवा दौरान विकलांगता एवं देहांत विषय पर केन्द्र की अधिसुच्ना का लाभ सभी कर्मचारियों को प्रदान करने का भी निवेदन किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close