
हाइजीन, जल संरक्षण और फेस-3 पाइपलाइन कार्य पर दी गई जानकारी, कस्टमर केयर नंबर किया प्रमोट

शिमला। विश्व शौचालय दिवस के मौके पर बुधवार को सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटू में SJNPL और SUEZ की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को स्वच्छता, साफ पानी के महत्व और जल संरक्षण की जरूरत के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में SUEZ के PRO राहुल शर्मा ने बच्चों से बातचीत की और कहा कि साफ-सफाई की आदतें घर और समाज दोनों के लिए जरूरी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे घर जाकर अपने अभिभावकों को भी इस बारे में जागरूक करें।
फेस-3 का काम टूटू से शुरू—बालूगंज, कच्चीघाटी और समरहिल भी शामिल
कार्यक्रम के दौरान टीम ने बताया कि SJNPL और SUEZ जल्द ही फेस-3 के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के काम की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसमें टूटू के साथ बालूगंज, कच्चीघाटी और समरहिल क्षेत्र शामिल रहेंगे। काम करीब तीन से चार महीने तक जारी रहेगा।
टीम ने कहा कि काम के दौरान सड़क कटाई, अस्थायी बाधाएं और पानी की सप्लाई में थोड़ी-बहुत रुकावटें आ सकती हैं। लेकिन हर समस्या का समाधान SJPNL द्वारा समय पर किया जाएगा। किसी भी असुविधा को टीम मौके पर ही संभालेगी।




