जनवरी माह में शीतकालिन अवकाश का सी० एण्ड वी० संघ ने किया कड़ा विरोध
तय शैडयुल के अनुसार 26दिसम्वर से 31दिसम्बर तक ही हो शीतकालिन अवकाश

ग्रीष्मकालिन स्कूलो में शीतकालिन अवकाश में शिक्षा विभाग द्वारा किये गये वदलाव का सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ कड़ा विरोध करता है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि वर्ष 2021का अवकाश वर्ष 2022 में कैसे दिया जा सकता है। संघ ने शिक्षा विभाग को चेताया है कि झ्स तरह के प्रयोग करना छात्रहीत तथा शिक्षकहीत के लिए ठीक नही हैं। शिक्षा विभाग इस तरह के निर्णय लेने के लिए शिक्षक संगठनों की अनदेखी नही की जा यकती। संघ के अध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि 3 जनवरी से 8 जनवरी वाले अवकाश का शैडयुल सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ को कतई मंजुर नही है।इस अवकाश का संघ वहिष्कार करता हैै। संघ सरकार व शिक्षा विभाग से आग्रह करता है कि दिनांक 21/12/2021 को शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई शीतकालिन अवकाश की अधिसुचना को शीघ्र रद्द किया जाए और पुर्व में तय अवकाश का शैडयुल 26 दिसम्वर से 31 दिसम्वर तक अवकाश का शैडयुल जारी किया जाए।




