EXCLUSIVE:अब हिमाचल में मेधावी बच्चों को मिलेंगे लैपटॉप की जगह स्मार्टफोन
प्रदेश शिक्षा विभाग ने बनाया प्रस्ताव, जल्द होगा इस पर आगामी फैसला
हिमाचल के मेधावी छात्रों को लैपटॉप की जगह स्मार्टफोन दिया जाएगा। प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से एक अहम प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसमें अब लैपटॉप की जगह बच्चों को स्मार्टफोन देने की योजना तैयार की गई है। इस योजना पर चर्चा शुरू हो गई है और संबंधित दस्तावेजों को तैयार करके इसे प्रदेश सरकार के समक्ष जल्द ले जाया जाने वाला है।
गौर हो कि अभी वर्ष 2020और 21 के सभी छात्रों को लैपटॉप देने पर कार्य किया जा रहा है लेकिन इसके बाद अब शिक्षा विभाग के प्रस्ताव में बच्चों को लैपटॉप की जगह स्मार्टफोन दिया जाने वाला है। गौर हो कि मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी। जिसमेंं अभी कॉविड के दौरान सभी बच्चों को लैपटॉप के आवंटन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वर्ष 2022 के मेधावी छात्रों को अभी भी लैपटॉप नहीं मिल पाए हैं लेकिन अब शिक्षा विभाग ने भी कमर कस ली है और मेधावी छात्रों को दिए जाने वाले उपहार में तेजी लाने के साथ-साथ बेहतर उपहार देने पर काम किया जा रहा है।
गौर हो कि बच्चों को स्मार्टफोन में देने के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत शुरू कर दी है।
बॉक्स
अब स्मार्ट फोन बेहतर क्यों?
देखा जा रहा है बच्चे स्मार्टफोन में ही अपनी सारी जरूरी चीजों को देख लेते हैं लिहाजा इस पर बातचीत शुरू हुई और अब नए सत्र के दौरान हिमाचल के मेधावी छात्रों को उपहार के तौर पर स्मार्टफोन मिल सकता है। बनाए गए इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलती है तो यह योजना अगले सत्र से शुरू कर दी जाएगी।