शिक्षा

खास खबर : अभिभावक भी नहीं चाहते हिमाचल में हो प्री बोर्ड परीक्षा

स्कूल प्रवक्ता संघ ने उठाई आवाज

 

                                                                          

         हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य अध्यक्ष केसर ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप शर्मा , महासचिव संजीव ठाकुर, वित्त सचिव धीरज व्यास, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा संगठन सचिव राजेश सैनी, चेयरमैन विनोद बनयाल ने आज जारी एक प्रेस बयान में इस बात पर हैरानी व्यक्त की हे कि आखिर क्यों हमेशा प्रवक्ताओं की माँगो को उनके हितों को नजरअंदाज क्यों किया जाता है ।विभाग द्वारा अभी हाल ही मेँ टी जी टी प्रमोट कर हेडमास्टर बनाये गये , जे बी टी प्रमोट कर टी जी टी बनाये गये परतु प्रवक्ताओं के रूप में पदोंउन्नतिया नहीं की गई जो समझ से परे हैं प्रवक्ताओं के असंख्य पद खली होने से जो छात्र छत्राये लाकडाउन के बाद पढ़ाई की आस लगाये बैठे थे उन की उम्मीदो पर पानी फिर गया हैं ! स्कूल में प्रवक्ताओं के पद खाली होने के कारण स्कूल खुलने का भी असंख्य बच्चों को लाभ प्राप्त नहीं हुआ है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है विभाग क्यों सिर्फ प्रवक्ताओं के रूप में पदोंउन्नतियो को रोक रहा है बाकी पदोंउन्नतिया हो रही हे ये समझ से परे हे संघ ने शिक्षा विभाग पर आरोप लगाया हे वो मुख्यमंत्री द्वारा अभी हाल ही में बच्चों के साथ हुए संबाद में जो सहमति बनी थीं उसका उलघंन कर रहा है।

मुख्यमंत्री  ने विद्यार्थियों के साथ हुये संवाद के बाद कहा था की स्कूल खुलने के बाद बच्चों को दो महीने पढ़ने का समय दिया जाएगा परन्तु शिक्षा विभाग ने प्री बोर्ड परीक्षाएं करने की हठ पकड़ कर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा छात्रों को दिये गये आश्वासन को खत्म किया है जिसका संघ पुरजोर विरोध करता हैं। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में अभी स्कूल खुलने के बाद जो एस एम् सी की बैठकें हुई है उन बैठकों में अभिभावको द्वारा प्रीबोर्ड परीक्षाये स्थगित करने की माँग रखी गई हे ताकि बच्चों को पढाई के लिये ज्यादा समय मिल सके जैसा मुख्य्मंत्री  ने भी कहा था ! संघ प्रवक्ताओं के रूप में प्रमोशन शीघ्र करने 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

और विभाग द्वारा दसवीं व् बारवी कक्षाओं की प्री बॉर्ड परीक्षाएं मार्च माह में आयोजित करने के निर्णय को वापिस लेने की माँग की है  विद्यार्थियों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिये विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच संबाद जरुरी हे ताकि जो कमियां है वो दूर हो परन्तु प्री बोर्ड परीक्षाओ को आयोजित करने से बहुत सारा समय परीक्षाओ में निकल जायेगा और थोड़े समय बाद वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होगी जिससे बच्चों को अपनी कमियों को दूर करने तथा शिक्षकों को बच्चो की कमिया जाँचने का समय नहीं मिल पायेगा प्रवक्ता संघ ने माँग की हैं की है कि परीक्षाओ को इस वर्ष आयोजित न किया जाये व् जमा एक की वार्षिक परीक्षाये भी जमा दो की परीक्षाओं के साथ अप्रैल व् मई में आयोजित की जाये ! 

हि .प्र .स्कूल प्रवक्ता संघ ने प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को फिर से खोले जानें पर ख़ुशी व्यक्त की उल्लेखनीय है कि करोना वायरस के चलते पिछले वर्ष मार्च महीने से स्कूलों को बंद करना पड़ा था लॉकडाउन के दौरान आन लाइन शिक्षा को प्रारम्भ किया गया था विभिन्न स्कूल व् शिक्षक ज़ूम और माइक्रोसोफ्ट टीम जैसे प्लेटफॉर्म के ज़रिए क्लासेस ले रहे हैं. दीक्षा और स्वयं जैसे पोर्टलों पर कई भाषाओं में लेसन पढ़े जा रहे लेकिन एक सर्वे के मुताबिक हर पांच में से दो माता-पिता के पास बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस के सेटअप के लिए ज़रूरी सामान ही नहीं है.लोकल सर्कल नाम की एक संस्था के हालिया सर्वे में 203 ज़िलों के 23 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया. जिनमें से 43% लोगों ने कहा कि बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस के लिए उनके पास कम्प्यूटर, टेबलेट, प्रिंटर, राउटर जैसी चीजें उपलब्ध नहीं है सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किये गये परन्तु फिर भी बच्चों की पढ़ाई बहुत बाधित हुई हे और अब जब करोना का संकट कुछ कम हुआ है सरकार ने बच्चो के नुक्सान की भरपाई के लिये स्कूल पुन खोलने व् पढ़ाई के नुक्सान की भरपाई के लिए परीक्षाये 20 अप्रैल से कराने का निर्णय किया हैं तो ऐसे में प्री बोर्ड परीक्षाएं न कार्रवाई जाये और पूरा समय पढ़ाई के लिये दिया जाये !

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close