विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को ₹3000 प्रति माह स्कॉलरशिप योजना शुरू करना ऐतिहासिक निर्णय: अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल विश्वविद्यालय शोध समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए आम बजट में विश्वविद्यालय के सभी शोधार्थियो के लिए 3000 हज़ार रुपये प्रति माह मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत दिया जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को प्रति माह स्कॉलरशिप योजना शुरू करने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद शोध समिति पिछले काफी लंबे समय से आंदोलनरत थी। शोध समिति के सयोन्जक रिन्कू कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शोध समिति की इस मांग को पूरा किया व उन्होंने शोधार्थियो की समस्या को समझा उन्होंने बताया कि ऐसे हजारों शोधार्थी है जो आर्थिक स्थिति के कारण अपना शोध छोड़ देते हैं। लेकिन आज इस फैसले से तमाम छात्र समुदाय में एक खुशी की लहर देखने को मिल रही है। शोध समिति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने तहे दिल से प्रदेश सरकार के इस एतिहासिक फ़ैसले का स्वागत किया।