विविध
पहाडी गांव कनाल में पहली बार फ्री फ्री मेडिकल चेकअप

आयुष विभाग की तरफ से पहाडी गांव कनाल में एक फ्री मेडिकल चेकअप फ्री मेडिसन बांटने का प्रोग्राम किया गया ।इस मौके पर सरपंच अनिल बरसाला ने सभी का बहुत बहुत धन्यवाद किया ।डॉ आदित्या हुकम सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा वर्कर इन सभी का
धन्यवाद किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि
पहली बार कोई हमारी गांव कनाल में मेडिकल कैंप में कुरौना का टीका पहली बार लगाया गया है। कनाल में आज तक कैंप नहीं लगाया गया है ।इस मौके पर ajkpc अध्यक्ष अनिल शर्मा सरपंच अनिल बरसला बलबीर सिंह लियाक़त ज़ाकिर थे।


