विविध

चनावग में कोविड वेक्सीन लगाने उमड़ी भीड़: 18 से 44 उम्र के 252 लोगों ने लगाए टीके

 

 

आज शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत चनावगकी राजकीय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग में 18 से 44 उम्र के 252(दो सौ बावन) लोगों को कोवीशील्ड वेक्सीन की पहली वेक्सीन लगाई गई। इस कोविशील्ड वैक्सीन के पहले सेशन में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। लोग सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े रहे। यह जानकारी पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा और उप प्रधान जगदीश गौतम ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी गई।

 

उन्होंने कहा कि टीकाकरण नेहरा पंचायत में स्थित स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉक्टर आदित्य की अगुआई में हुआ जिनके साथ फार्मासिस्ट कुमारी रंजीता, उप स्वास्थ्य केंद्र चनावग से फीमेल हेल्थ वर्कर कुमारी नेहा, आशा वर्कर गोदावरी, रमा और रंजना शामिल रही। डॉक्टर आदित्य ने अठारह से चौतालीस उम्र के लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह की खूब प्रशंसा की। उन्होंने जानकारी दी कि इसी पंचायत के जम्मू गांव में पैंतालीस की उम्र से ऊपर के 160 लोगों को टीका 8 अप्रैल को लगाया गया और दूसरी बार ग्राम चनावग में 17 अप्रैल को इसी उम्र के लोगों में हुए टीकाकरण में 100 लोगों को टीका लगा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

आज के कम उम्र के इस टीका अभियान में सार्वजनिक कानून व्यवस्था सुन्नी पुलिस स्टेशन से आए पुलिस कर्मियों ने संभाली। मौके पर ग्राम पंचायत चनावग की प्रधान कृष्णा शर्मा, उप प्रधान जगदीश गौतम, वार्ड सदस्य रमेश हरनोट,आशा, कांता देवी और जया भी उपस्थित रहे जिन्होंने डॉक्टर आदित्य की टीम, राजकीय वरिष्ठ उच्च माध्यमिक पाठ शाला के प्रधानाचार्य व स्टाफ तथा टीकाकरण करवाने आए युवाओं और सुन्नी पुलिस स्टेशन के एसएचओ कर्मसिंह का आभार व्यक्त किया। पूरी व्यवस्था ग्राम पंचायत चनावग की रही।

अध्यक्ष जगदीश हरनोट और
हिमालय साहित्य मंच और प्रख्यात लेखक एस आर हरनोट को इसी गांव और पंचायत के वाशिंदे हैं, ने गांव में इस वैक्सीन अभियान को आयोजित करने के लिए स्थानीय पंचायत और डॉक्टर आदित्य सहित टीकाकरण हेतु आए लोगों का आभार व्यक्त किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close