विविध
जम्मू में बकरबाल भाइयो को covid-19_वैक्सीन

आज बकरबाल भाइयो की पुरानी मांग पर ओर हेल्थ डेपटमेंट BMO. Dansal. office stop ओर स्वास्थ्य उप केंद्र chullana .जूनियर फार्मासिस्ट शुशील शर्मा FMP बंदना आशा की मदद से पंचायत पॉन्थल के दूर दराज गांव कनाल मेंं भी आज पहली बार कोरोना टीका लगाने का कैम्प ओर घर घर जाकार भी टीका लगाया गया।

पंचायत पॉन्थल सरपंच अनिल बरसाला का कहना हे कि इस लेकर वह सभी का धन्यवाद करते हैं की हमारी पंचायत के गांव कनाल पहाड़ों के बीच मेंं जाकर लोगों को कोरोना का टीका लगाया इस मौके आशा वर्कर अनु देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा देवी निशा देवी का भी इसके लिए बहुत बहुत बड़ा जोगदान रहा।



