विविध

उप शिक्षा निदेशक स्कूल (उच्च) मंडी से संपर्क कर पदोन्नत प्रधानाचार्य को तैनाती देने की मांग

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल प्रदेश मुख्याध्यापक एवं प्रधानाचार्य संवर्ग जिला मंडी जिला प्रधान जीवन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आज दिनांक 08-01-2026 को उप शिक्षा निदेशक स्कूल (उच्च) मंडी यशवीर जी से मिला साथ में रूप सिंह कटारिया महासचिव एवं इंद्र सिंह वित्त सचिव ने भी शिरकत की और श्री नरेश महाजन संघ के पूर्व जिला प्रधान एवं पूर्व वित्त सचिव योगेश कुमार विशेष रूप से शामिल हुए अन्य पदाधिकारी मुख्य संरक्षक राकेश चंदेल, वरिष्ठ उप प्रधान डाक्टर बलवंत सिंह ठाकुर,उपप्रधान मख्तियार चंद गुलेरिया,मनोहर लाल यादव, सचिव मुख्यालय निहाल सिंह,मुख्य सलाहकार योगेश कुमार, ऑडिटर केसर सिंह, आयोजन सचिव गिरीश ठाकुर,क़ानूनी सलाहकार चमन ठाकुर,प्रेस सचिव गोपाल सिंह,संयुक्त सचिव चुन्नी लाल,सहायक वित्त सचिव किशन चंद,सदस्य शिकायत समिति केसर,लगभग 20 पदाधिकारिओं ने शिरकत की। उप शिक्षा निदेशक को पुष्प गुच्छ देकर नव वर्ष की वधाई दी तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की अधिसूचना की प्रतिलिपि भी सौंपी पिछले कल पहली बैठक में लिए निर्णय अनुसार आगामी तीन दिन जिला मंडी के तीनों उप शिक्षा निदेशक स्कूल से शिष्टाचार भेंट की जायेगी के तहत आज पहले दिन उप शिक्षा निदेशक स्कूल (उच्च)मंडी श्री यशवीर धीमान से पदाधिकारी मिले और सबसे पहले मांग रखी की जो पदोन्नति से प्रधानाचार्य की सूची 30 दिसंबर 2025 को जारी हुई है उसके तहत जो मुख्याध्यापक से पदोन्नत प्रधानाचार्य जनवरी माह में सेवानिवृत होने जा रहे हैं उन्हें मंडी जिला में किसी भी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जहाँ प्रधानाचार्य का पद रिक्त है में तैनाती दी जाए तांकि उनकी पगार वहां से निकल सके और किस स्थान से उनकी सेवानिवृत्ति होनी है यह भी सुनिश्चित हो सके। जिससे एक तो सेवानिवृत होने जा रहे प्रधानाचार्य को यह पता चल पाएगा की उसकी सेवाकाल का अंतिम स्थान क्या है क्योंकि सेवानिवृत्ति के बाद सभी प्रकार के लाभ उसको वहां से मिलने हैं दूसरा उसको यह भी पता लग जाएगा की वह प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हो चुका है।संघ ने मांग रखी कि इस कार्य को 10 दिन के अंदर अंदर पूरा किया जाये तांकि 20 जनवरी तक यह सब संभव हो सके और सेवानिवृत होने जा रहे प्रधानाचार्य अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सकें। उप शिक्षा निदेशक स्कूल मंडी(उच्च) श्री यशवीर धीमान ने इस बात को ध्यानपूर्वक सुना और अपने अधीन अधीक्षक ग्रेड 1 चमन लाल और डीलिंग हैंड विजय कुमार व गंगा मैडम को आदेश दिया कि इनकी मांग बिल्कुल जायज है और इसको जल्द से जल्द उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाये तांकि सभी पदोन्नत मुख्याध्यापक से प्रधानाचार्य की तैनाती का स्थान निश्चित हो सके।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close