विविध

अंबेडकर भवन बतैल में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस ।

No Slide Found In Slider.

 

विश्व दिव्यांग दिवस हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति सरकाघाट (पंजीकृत संख्या1330/19) के सौजन्य से सोमवार को, बतैल के अंबेडकर भवन ग्राम पंचायत भावला मैं मुख्य अतिथि तहसील कल्याण अधिकारी, बल्द्वाडा जिला मंडी व उनके सहयोगी की अध्यक्षता में समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति व उनकी कार्यकारिणी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

No Slide Found In Slider.

दिव्यांगों के मनोबल को बढ़ाने वाले इस कार्यकर्म में मण्डी संसदीय क्षेत्र की सांसद सुश्री कंगना रनौत के पिताजी विशेष रूप से सम्मिलित हुए जिन्होंने ₹5000 का चेक संस्था के कल्याण हेतु संस्था के नाम दिया। तथा संस्था ने इनका धन्यवाद किया।

No Slide Found In Slider.

इस कार्यकर्म में ज्येष्ठ एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद इकाई सरकाघाट के पदाधिकारियों में अध्यक्ष प्रकाश चंद चौहान, सचिव कुलदीप गुलेरिया, विधि चंद जिला अध्यक्ष कबीर संस्थान जिला मंडी, श्रीमती बर्फी देवी संचालक दिव्यांग संस्थान कोठी, रमेश ठाकुर उप प्रधान ग्राम पंचायत भांबला, श्री नेक राम शास्त्री योग शिक्षक सरकाघाट, सेवानिवृत सूबेदार श्री कमलेश कुमार, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवम् अल्प संख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों में सरदार रणजीत सिंह, सचिव, अमी चन्द, प्रधान, विधिचंद कौंडल, मोर्चा मुख्य सलाहकार, हेमलाल सेवानिवृत बीपीओ, तुलसीराम व सदस्यों में, मेहर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपुर, रमेश चंद, रोशन लाल, मीना देवी, निशा देवी इत्यादि सदस्यों ने संस्था के उत्थान के लिए सहयोग राशि प्रदान कर दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाया तथा संस्था ने उन सब के प्रति आभार व्यक्त किया। योग शिक्षक गौरव ने दिव्यांगजनों को स्वस्थ रहने हेतु क्रियो के बारे में जानकारी दी गई संस्था द्वारा दिव्यांग जन कल्याण हेतु बहुत सी मांगे प्रस्तुत की, जिसमें मुख्य दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने हेतु, सरकारी बस के अलावा निजी बसों में भी यात्रा सुविधा प्रदान की जाए दिव्यांगों के लिए मेडिकल कैंपव कृत्रिमआवंटन और भी अन्य बहुत सी मांगे सरकार के समक्ष रखी।

प्रदेश महासचिव रमेश चन्द भारद्वाज ने बताया की, समिति द्वारा भेजी गई कई मांगों को केंद्र सरकार ने आगामी संशोधन में प्रस्ताव पारित करने की, लिखित रूप में बात की है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close