ब्रेकिंग-न्यूज़विविधविशेष

शिमला में ओडीओपी के जरिए हिमाचल प्रदेश के उत्पादों को मिला नयाबाज़ार, ₹5.29 करोड़ के आशय पत्र से एमएसएमई सेक्टर को मिलीरफ्तार

No Slide Found In Slider.

शिमला

No Slide Found In Slider.

हिमाचल प्रदेश के जिला विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय और डिजिटलबाज़ार से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम हिमएमएसएमई फेस्ट 2026 के दौरान देखने को मिला 3 से 5 जनवरी 2026 तक शिमला में आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद(ओडीओपी) कार्यक्रम पर आधारित रिज़ल्ट ओरिएंटेड रिवर्स बायरसेलरमीट का आयोजन किया गया, जिसने प्रदेश के एमएसएमई और स्थानीयउत्पादों के भविष्य को नई दिशा दी

 

12 जिलों की पहचान, 12 खास उत्पाद

 

हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग ने भारत सरकार की प्रमुख योजनाओडीओपी के अंतर्गत प्रदेश के 12 जिलों के 12 विशिष्ट उत्पादों कीपहचान की गई है बीते कुछ वर्षों से विभाग इन उत्पादों की ब्रांडिंग, वैल्यूचेन डेवलपमेंट, मार्केट गैप एनालिसिस और बाज़ार चुनौतियों परनिरंतर कार्य कर रहा है इसी कड़ी में यह रिवर्स बायरसेलर मीट एकठोस और व्यावहारिक पहल के रूप में सामने आई उद्योग विभाग द्वारा 10 ओडीओपी उत्पादों के लिए कुल ₹5.29 करोड़ के आशय पत्रों परहस्ताक्षर किए गए

 

कॉमर्स, ओएनडीसी और एमएसआईसी से सीधा संवाद

 

ओडीओपी उत्पादों को प्रभावी मार्केटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने औरप्रतिष्ठित कॉमर्स कंपनियों से जोड़ने के उद्देश्य से भारत सरकार कीओर से इन्वेस्ट इंडिया को इस आयोजन से जोड़ा गया, ताकि एम्पैनल्डवेंडर्स को सीधे जोड़ा जा सके इसके साथ ही ओपन नेटवर्क फॉरडिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) और नेशनल समाल इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन(एमएसआईसी) ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और ओडीओपी  उत्पादोंके विक्रेताओं के साथ विस्तार से संवाद किया इस रिवर्स बायरसेलरमीट में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ओर्गेनाइजेशन ( एफआईईओ) नेनेटवर्किंग पार्टनर की भूमिका निभाई, जिससे निर्यात संभावनाओं को भीनया आयाम मिला

 

शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी से बढ़ा आयोजन का महत्व

 

इस महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता माननीय उद्योग मंत्री हर्षवर्धनचौहान ने की इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आर.डी. नज़ीम, निदेशक उद्योग,डॉ. यूनुस, अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राजशर्मा तथा संयुक्त निदेशक उद्योग रमेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे

 

ओडीओपी  स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र

 

कार्यक्रम में 12 ओडीओपी स्टॉल लगाए गए, जिनमें विभिन्न जिलों केउत्पादों की झलक देखने को मिली इन स्टॉल्स ने केवल आगंतुकों काध्यान खींचा, बल्कि खरीदारों और विक्रेताओं के बीच व्यावहारिक संवादका मजबूत आधार भी तैयार किया

No Slide Found In Slider.

 

₹5.29 करोड़ के आशय पत्र, 10 उत्पादों को मिली बड़ी सफलता

 

उद्योग विभाग द्वारा निवेश अवसरों की प्रस्तुति और खरीदारविक्रेता केबीच गहन बातचीत के बाद 10 ओडीओपी उत्पादों के लिए कुल ₹5.29 करोड़ के आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए यह उपलब्धि इस बात काप्रमाण है कि यदि स्थानीय उत्पादों को सही मंच, सही नेटवर्क और सहीनीति समर्थन मिले, तो वे बड़े बाज़ार में अपनी जगह बना सकते हैं

जिन 10 ओडीओपी उत्पादों के आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए, उनमेंचंबा जिला से चंबा रुमाल, लाहौलस्पीतिसे सीबकथॉर्न केउपउत्पाद, कांगड़ाजिला से कांगड़ा चाय कांगड़ा पेंटिंग, कुल्लू जिला सेऊनी शॉल, सिरमौर जिला से  जिंजरगार्लिक पेस्ट, किन्नौर जिला सेचुल्ली ऑयल, कुल्लू जिला से कुल्लू हैंडलूम उत्पाद शामिल हैं

 

मंत्री का स्पष्ट संदेश: आशय पत्रों को कारोबार में बदलिए

 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने उद्योग विभाग को स्पष्ट निर्देशदिए कि खरीदारों और विक्रेताओं के साथ नियमित फॉलोअप सुनिश्चितकिया जाए, ताकि ये आशय पत्र केवल कागज़ों तक सीमित रहें, बल्किवास्तविक व्यावसायिक लेनदेन में परिवर्तित हों

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि शेष दोओडीओपी उत्पादों को आगामी ओडीओपी कार्यक्रमों में विशेष रूप सेपिच किया जाए, ताकि संतुलित क्षेत्रीय विकास के उद्देश्य से प्रोडक्टसेंट्रिक इंडस्ट्रियल हब्स विकसित किए जा सकें

 

ब्रांडिंग और वैल्यूचेन को मिलेगी मजबूती

 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आर.डी. नज़ीम ने कहा कि ओडीओपी  केतहत आयोजित यह रिवर्स बायरसेलर मीट जिला विशिष्ट उत्पादों कोमजबूत ब्रांड बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उनकीवैल्यूचेन और बाज़ार पहुंच और सशक्त होगी

निदेशक उद्योग डॉ. यूनुस ने इसे स्थानीय उत्पादों के प्रचारप्रसार कीदिशा में एक आशाजनक शुरुआत बताते हुए कहा कि उद्योग विभागओडीओपी आधारित कार्यक्रमों सहित विभिन्न पहलों के माध्यम सेएमएसएमई विकास को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है

 

प्रेरणा बनेगा मॉडल

 

कुल मिलाकर, हिम एमएसएमई फेस्ट 2026  के तहत आयोजित यहओडीओपी रिवर्स बायरसेलर मीट केवल एक सफल आयोजन साबितहुआ, बल्कि यह अन्य राज्यों और जिलों के लिए भी एक प्रेरक मॉडलबनकर उभरा है यह पहल दर्शाती है कि स्थानीय पहचान, नीति समर्थनऔर आधुनिक बाज़ार तंत्र के मेल से हिमाचल के उत्पाद स्थानीय सेवैश्विक बनने की पूरी क्षमता रखते हैं

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close