EXCLUSIVE; नहीं हो रहा था महिला का यूरिन पास, महिला को ठियोग से पहुंचाया आईजीएमसी
भारी बर्फबारी के बीच 108 बनी वरदान

भारी बर्फबारी के बीच जहां सड़के जाम थी वही 108 एंबुलेंस , ठियोग की एक महिला के लिए वरदान साबित हुई। क्योंकि 43 वर्षीय कांता देवी को किडनी की दिक्कत थी ।उसका यूरिन पास नहीं हो रहा था जिससे उसे बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस पर 108 के कर्मचारियों ने उसे बर्फबारी के बीच में उसे आईजीएमसी तक पहुंचाया

यह रास्ता इतना खतरनाक था कि अमूमन कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बीते 2 दिन से हो रही बर्फबारी को लेकर बाहर नहीं निकल रहे थे। लेकिन ठियोग अस्पताल से महिला को आईजीएमसी रेफर किया गया जिसके बाद महिला को 108 की टीम ने बड़ी जद्दोजहद के साथ महिला को आईजीएमसी तक पहुंचाया गया ।अब उसकी हालत स्थिर है।
बॉक्स
आईजीएमसी की कैजुअल्टी का ग्राफ पर गिरा
गौर हो कि बर्फबारी के बीच इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की कैजुअल्टी तक पहुंचना भी मरीजों को काफी दिक्कत भरा सामने आया। आईजीएमसी की कैजुअल्टी में जो मरीज पहुंचे उसका ग्राफ बहुत कम था और ओपीडी का ग्राफ आज बेहद कम था



