ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 अक्तूबर तक बढ़ी

ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि बढ़ाई गई
शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) https://scholarships.gov.in पर आवेदन प्राप्त करने के लिए केंद्रीय क्षेत्र प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 15 अक्तूबर, 2025, आइएनओ स्तर पर जांच, एल-1 की अन्तिम तिथि 31 अक्तूबर, 2025 तथा डीएनओ व एसएनओ स्तर पर जांच, एल-2 की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2025 निर्धारित की गई है।

