विशेष

ऐतिहासिक गेयटी थिएटर, शिमला इन दिनों बच्चों की आवाज़, रचनात्मकता और अभिनय प्रतिभा से गूंज उठेगा

No Slide Found In Slider.

बाल रंगमंच महोत्सव 2025 — बच्चों के रंगमंच का रंगीन आग़ाज़, गेयटी थिएटर में गूंजा सृजन और संस्कार का संगम

No Slide Found In Slider.

शिमला, 3 अक्टूबर 2025 — ऐतिहासिक गेयटी थिएटर, शिमला इन दिनों बच्चों की आवाज़, रचनात्मकता और अभिनय प्रतिभा से गूंज उठेगा क्योंकि यहां आयोजित हो रहा है बाल रंगमंच महोत्सव 2025 — इंटर स्कूल हिंदी नाटक प्रतियोगिता, जिसका आयोजन 3 से 5 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक होगा। यह अनूठा उत्सव बच्चों की कल्पनाशक्ति, शिक्षकों के मार्गदर्शन और वरिष्ठ रचनाकारों के अनुभव का जीवंत संगम है।

 

पीढ़ियों को जोड़ने की कोशिश — इस तीन दिवसीय आयोजन का संचालन कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जो बच्चों और वरिष्ठों के साथ मिलकर एक ऐसा मंच रचता है जहां पीढ़ियों के बीच संवाद और सीखने का अवसर मिलता है। ट्रस्ट का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति, संवेदनाओं और मूल्यों से जोड़ते हुए उन्हें थिएटर के माध्यम से आत्म-अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम देना है।

 

19 कहानियाँ, 19 स्कूल, एक मंच — और 250 बाल कलाकार

 

इस वर्ष का महोत्सव विशेष है क्योंकि इसमें हिमाचल प्रदेश के 19 प्रख्यात लेखकों द्वारा लिखी गई मौलिक हिंदी कहानियाँ प्रस्तुत की जा रही हैं। इन कहानियों का मंचन शिमला और आसपास के क्षेत्रों के 19 स्कूलों द्वारा किया जा रहा है। अगले तीन दिनों में करीब 250 छात्र-छात्राएँ रंगमंच पर प्रस्तुति देंगे, जिनके मार्गदर्शक उनके अध्यापक (निर्देशक) और हमारी युवा क्रिएटिव डायरेक्टर्स की टीम रही है। इस महोत्सव को सफल बनाने में योगदान दिया है — भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग, समग्र शिक्षा विभाग, La Himalayas, HimachalTonite (मीडिया पार्टनर), ‘विचलित’ अजय, गैटी थिएटर प्रबंधन, गुमनाम दानदाता, और स्कूल प्रबंधन, शिक्षक, व छात्र-छात्राएँ — हम सभी का आभार प्रकट करते हैं।

No Slide Found In Slider.

 

यहाँ प्रस्तुत हैं उन स्कूलों, लेखकों और नाटकों की सूची जिनका मंचन इस मंच पर किया जा रहा है —

11.00-11.30 am – ऑकलैंड हाउस स्कूल; गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय – अकेला

11.30-12.00 pm – ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़; प्रो कृष्णा बंसल – अनार का पेड़

12.00-12.30 – लक्ष्य पब्लिक स्कूल; पौमिला ठाकुर – गंगा

2.00-2.30 pm – लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल; डॉ. उषा बंदे – करण’स एलीफैंट राइड

2.30-3.00 pm – ई सी आई शैले डे स्कूल; शगुन रनोट – नोबल रिवेंज

3.00-3.30 pm – दुर्गा पब्लिक स्कूल; मनोज कुमार शिव– एहसास

3.30-4.00 pm – आइवी इंटरनेशनल स्कूल; सोनिया डोगरा – चित्रहार

 

महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए हमारे बीच मौजूद हैं थिएटर और सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विनीत कुमार, जो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के प्रशिक्षित कलाकार हैं और हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, भोजपुरी, अंग्रेजी सहित हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। उनका मार्गदर्शन और उपस्थिति बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

 

हर प्रस्तुति के पीछे है कड़ी मेहनत, महीनों की तैयारी और निर्देशन का समर्पण। हमारे वरिष्ठ निर्देशक — श्रीनिवास जोशी, जवाहर कौल, भूपेंद्र शर्मा, और विवेक मोहन — ने शिक्षकों के लिए वर्कशॉप आयोजित कर उन्हें स्क्रिप्ट एडेप्टेशन और थिएटर की तकनीकी बारीकियाँ सिखाईं। हमारी युवा क्रिएटिव डायरेक्टर्स की टीम — श्रुति रोहटा, संजीव अरोड़ा, रूपेश भिमटा, नरेश के. मिनचा, नीरज पराशर और हेमंत अत्री — ने प्रत्येक स्कूल के साथ व्यक्तिगत रूप से कार्य कर बच्चों की अभिनय क्षमता को निखारा। श्रुति रोहटा ने 4 टीमों का मार्गदर्शन किया जबकि अन्य ने 3-3 टीमों का निर्देशन किया। महोत्सव में प्रस्तुत होने वाले नाटकों का मूल्यांकन थिएटर के अनुभवी जजेस — अवतार साहनी, अनीता पांडे और सुरेश शर्मा द्वारा किया जाएगा।

 

इसी प्रकार कल आठ कहानियों का मंचन किया जायेगा ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close