विशेषशिक्षा

ख़ास ख़बर: ये पुस्तकालय सभी के लिए खुला

छोग टाली विद्यालय का पुरस्कालय सभी के लिए खुला

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली जिला सिरमौर के स्टाफ द्वारा जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर के सहयोग से विद्यालय के लिए बनाए गए पुस्तकालय को सरकार के दिशा निर्देशानुसार  मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप ” पढ़ो हिमाचल” कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आम लोगो के लिए खोल दिया है ।कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत छोगटाली का कोई भी युवक अथवा युवती , पूर्व विद्यार्थी शिक्षित गृहिणी आदि जो भी इस पुस्कालय का निशुल्क लाभ उठाना चाहते हो वह सांय चार बजे से पॉंच बजे तक सभी कार्य दिवस पर विद्यालय में आकर इस पुस्तकालय का उपयोग कर सकते है। पुस्तकालय प्रभारी एवम भाषा अध्यापक राम लाल ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में लगभग 20 सदस्यों के बैठने की उचित व्यवस्था है तथा प्रति दिन अंग्रेजी तथा हिंदी के समाचार पत्रों के साथ साथ अन्य पत्रिकाएं तथा लगभग 500 से अधिक विभिन्न साहित्य पर आधारित पुस्तक तथा पत्रिकाएं पाठको के लिए उपलब्ध रहेगी । कार्यकारी प्रधानाचार्य ने आश्वस्त किया कि यदि पाठको की संख्या बढ़ती है तो उनकी सुविधा अनुसार समय सारिणी में परिवर्तन किया जा सकता है तथा उनकी रुचि के अनुसार अन्य साप्ताहिक, पाक्षिक तथा मासिक पत्रिकाएं भी विद्यालय में उपलब्ध करवाई जा सकती है । पुसकालय के सफल प्रबंधन एवम संचालन हेतु प्रभारी रामलाल ठाकुर के नेतृत्व में एक सात सदस्यों वाली समिति गठित की गई है जिसमें प्राथमिक शिक्षक राजेंद्र चौहान , सेवा निवृत शिक्षक यशपाल ठाकुर, कांडा गांव से आदर्श ठाकुर, छोग गांव से रजनीश ठाकुर, टाली से सुनील ठाकुर तथा तुषार , भाँजी गांव से मनीष कुमार आदि को शामिल किया गया है । यह समिति पुस्तकालय के सफल संचालन तथा प्रबंधन हेतु विद्यालय प्रशासन को उचित कदम उठाने की सलाह देने के लिए प्राधिकृत होगी। पुस्तकालय प्रभारी राम लाल ठाकुर तथा व्यवसायिक प्रशिक्षक प्राची पंवार ने सांय चार बजे से पांच बजे तक पुस्तकालय संचालन के लिए अपनी निशुल्क सेवाए देने की पेशकश की है तथा इसके अतिरिक्त विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी, राम लाल सूर्या, ललिता कुमारी, प्राथमिक पाठशाला मुख्य शिक्षिका मीरा वर्मा आदि ने भी पुस्तकालय के सफल संचालन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है तथा आशा व्यक्त की कि यह पुस्तकालय ग्राम पंचायत के सभी प्रतिभावान युवक तथा युवतियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अध्यन करने तथा अन्य ग्रामीणों में साहित्यिक रुचि पैदा करने के साथ साथ युवाओं को नशे से दूर रखने में भी सहायक सिद्ध होगा । विद्यालय संरक्षक तथा माननीय विधायक पच्छाद चुनाव क्षेत्र रीना कश्यप, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर , पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, बी डी सी सद्स्य कमलेश शर्मा, पूर्व प्रधान आशा प्रकाश, पूर्व सदस्य कमलेश चौहान, रविंद्र चौहान,आदि ने शिक्षा विभाग तथा विद्यालय की इस पहल का स्वागत किया है तथा पंचायत के सभी नागरिकों मुख्यत्तः युवाओं से आग्रह किया है कि वह घर द्वार पर उपलब्ध इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close