EXCLUSIVE: “26 जनवरी ” की परेड के लिए हिमाचल की झांकी रिजेक्ट
हिमाचल की ओर से सौंपे गए थे तीन प्रस्ताव, किसी भी प्रस्ताव का चयन नहीं

26 जनवरी की परेड के लिए हिमाचल की झांकी रिजेक्ट हो गई है। अब परेड के दौरान हिमाचल नहीं दिखेगा।हालांकि कारण ओमीक्रोम को देखते हुए सीमित राज्यों का चयन होने के कारण हिमाचल की झांकी का चयन नहीं होने की चर्चााएं है।
लेकिन हिमाचल के लिए यह बड़ी उम्मीद जरूर टूट गई जिसमें हिमाचल से एम्स की झांकी का प्रस्ताव सौंपा गया था। इसके अलावा हिमाचल से तीन अन्य प्रस्ताव भी सौंपे गए थे।जिस पर दिल्ली में 3 मर्तबा मीटिंग हुई लेकिन यह प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय की बैठक में पास नहीं हो पाया है।
गौर हो कि हिमाचल से कई बार विभिन्न परियोजनाओं की झांकी 26 जनवरी की परेड के लिए चयनित हुई है। किसी भी राज्य के लिए यह गौरव की बात होती है कि उसकी झांकी का प्रदर्शन परेड के दौरान किया जाए लेकिन हिमाचल के लिए यह सुखद खबर नहीं आई है ।हिमाचल की झांकी का चुनाव 26 जनवरी की परेड के लिए नहीं हुआ है।




