EXCLUSIVE: कट पेस्ट करके भेज रहा धमकी के साथ लड़कियों की अश्लीय फोटो
हिमाचल साइबर क्राइम के पास आई शिकायत, साइबर क्राइम ने शुरू की पड़ताल

कट पेस्ट करके लड़कियों की अश्लीय फोटो उन्ही को भेजने की शिकायत हिमाचल साइबर क्राइम के पास आई है। जानकारी मिली है कि किसी लड़की की प्रोफाइल के माध्यम से ये कारनामा किया जा रहा है।जिसमें उक्त कथित आरोपी लड़की की प्रोफाइल के माध्यम से और मैसेंजर के माध्यम से
लड़की का अश्लील फोटो बना कर एक लड़की को धमकी भी दी गई है की “कर दूं तेरी फोटो वायरल फेमस हो जाएगी तू” लिखा गया है।
ये धमकी भी मैसेंजर के माध्यम से दी गई है। शिकायत कर्ता के मुताबिक ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि उक्त आरोपी फर्जी आईडी के माध्यम से कई लड़कियों के साथ ऐसा कर रहा होगा। जिस पर जांच को बारीकी से करने का आग्रह किया गया है।
गौर हो कि कई बार सामाजिक परिवेश के दबाव के कारण कई लड़कियां ऐसी शिकायत आगे तक नहीं पहुंचा पाती है परिणाम स्वरुप कई बार कुछ ऐसा गलत कदम भी उठा देती है जिसका भारी नुकसान उन्हें या उनके परिवार वालों को उठाना पड़ता है। जिसे लेकर अब उम्मीद है कि साइबरक्राइम हिमाचल इस मामले को जल्द सुलझा पाएगा और इस तरह का आरोप करने वाले आरोपियों को पकड़कर सजा देगा। उल्लेखनीय यह भी है कि देश भर में ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जिसमें कई बार प्रताड़ित लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की है। कुछ केस में यह भी देखा जा रहा है कि लड़की की ही फर्जी आईडी को बनाकर यह कारनामा किया जाता है। नतीजा उक्त लड़की को ही ये मालूम ही नहीं होता कि उसके प्रोफाइल के माध्यम से यह जाल बुना जा रहा है।फिलहाल इसकी इसकी शिकायत प्रदेश महिला आयोग से भी की जा रही है

साइबर क्राइम हिमाचल को मिली शिकायत पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पूरी कोशिश की जाएगी कि दोषी को पकड़ा जाए।
नरवीर राठौर
एएसपी साइबर क्राइम




