शिक्षा

ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ में स्पीच डे और वर्ष-समापन समारोह का भव्य आयोजन

अकादमिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्रों को मिला सम्मान

ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ ने वरिष्ठ वर्ग के स्पीच डे और वर्ष-समापन पुरस्कार समारोह का उत्सव मनाया

शिमला, 30 सितंबर, 2025: ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ ने अपने वरिष्ठ वर्ग के स्पीच डे और वर्ष-समापन पुरस्कार समारोह को बड़े गर्व और उत्साह के साथ मनाया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई माननीय मुख्य अतिथि श्रीमती सतवंत अटवाल त्रिवेदी, आईपीएस, महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश जेल एवं सुधार सेवाएं ने, जो ऑकलैंड हाउस स्कूल की पूर्व छात्रा रही हैं और जिनका विशिष्ट करियर पीढ़ियों को प्रेरित करता आ रहा है।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद हेड बॉय की रिपोर्ट और प्राचार्य रूबेन टी. जॉन द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। अपने संबोधन में प्राचार्य ने विद्यालय की शैक्षणिक नवाचारों पर प्रकाश डाला, जैसे कि वरिष्ठ विद्यालय के लिए पुनः डिज़ाइन की गई रिपोर्ट कार्ड प्रणाली, फेनॉमेनन-आधारित अधिगम (PhBL) को अपनाना, तथा अंतरराष्ट्रीय युवा पुरस्कार कार्यक्रम (IAYP) के अंतर्गत शिक्षकों का प्रशिक्षण। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि ऑकलैंड हाउस में शिक्षा केवल ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों को दृढ़ता, चरित्र और उद्देश्य से भी सुसज्जित करती है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम ने छात्रों की बहुआयामी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया, जिसमें अंग्रेज़ी और हिंदी नाटक, कोरस गीत, नृत्य प्रस्तुतियाँ, वाद्य संगीत, और एक भावनात्मक देशभक्ति कविता पाठ शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत भजन “As the Deer Pants” से हुई। अन्य उल्लेखनीय प्रस्तुतियों में वरिष्ठ कोरस का “Rasputin”, UPD कोरस का “Five Hundred Miles” और “O Sussana”, अंग्रेज़ी नाटक “The Apple”, हिंदी नाटक ‘सपनों की उड़ान’, और रंगारंग बीहू व भांगड़ा नृत्य शामिल थे। वर्चसव श्याम द्वारा प्रस्तुत पियानो वादन अत्यंत मधुर था, जबकि बैंड ने अपनी धुनों से वातावरण को जीवंत कर दिया।

श्रीमती सतवंत अटवाल त्रिवेदी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों से साहस, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने अपने करियर के अनुभवों से उदाहरण देते हुए छात्रों को दृढ़ संकल्प और ईमानदारी की शक्ति की याद दिलाई। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की गहरी सराहना की और ऑकलैंड हाउस में प्रदान की जाने वाली समग्र शिक्षा की प्रशंसा की। उन्होंने अकादमिक, सह-पाठ्यक्रम और खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की विद्यालय की प्रतिबद्धता की सराहना की और कार्यक्रम में दिखी रचनात्मकता व अनुशासन की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों में वॉलीबॉल, शूटिंग, साइक्लिंग और एथलेटिक्स में विद्यालय की उपलब्धियाँ रहीं, जिसमें छात्रों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिससे छात्रों और अभिभावकों को ऊँचाइयों की ओर बढ़ने और विद्यालय के शाश्वत आदर्श वाक्य — Altiora Peto (I Seek Higher Things — मैं ऊँची चीज़ों की आकांक्षा करता हूँ) — को जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिली।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close