ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषशिक्षा
EXCLUSIVE; बिना मान्यता वाले शिक्षक संगठनों पर चला डंडा
शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना, कहा: सरकार से पंजीकृत सर्टिफिकेट शिक्षा निदेशालय में जमा करवाओ

बिन मान्यता वाले शिक्षक और गैर शिक्षक संगठनों पर शिक्षा विभाग ने डंडा चला दिया है। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से ये निर्देश जारी किए गए हैं कि वह संघ के रजिस्ट्रेशन की मान्यता प्राप्त प्रतिलिपि को सौंपे। विभाग की ओर से सभी प्रधान को पत्र लिखा गया हे कि शिक्षा विभाग में कई स्वय भू नेता बन गए है। लिहाजा वह अनैतिक तौर पर अवकाश भी ले रहे है है । जो गलत है लिहाजा सभी संगठन के प्रधान ,सरकार में पंजीकरण को कॉपी निदेशालय जल्द से जल्द दें।
गौर हो कि शिक्षा निदेशालय में कम से कम 34 शिक्षक संगठन है जो अपनी मांगों को लेकर अक्सर प्रदेश सरकार के समक्ष आवाज उठाते रहते हैं अभी इसे लेकर शिक्षा निदेशालय भी सख्त हो गया है और संगठनों की खिंचाई की जा रही है जो पंजीकृत नहीं है
ये है आदेश


