दलाई लामा के 90वें जन्म दिवस पर रारंग में बज्र गुरू का का महा जाप
आठ दिन तक मंत्रोचारण से गूंजा धार्मिक स्थल रारंग

रिकांगपिओ। बौद्ध गुरू दलाई लामा के 90वें जन्म दिवस के असर पर जिला किन्नौर के धार्मिक स्थल रारंग में आठ दिवसीय बज्र गुरु मंत्र जाप का आयोजन किया गया। गत 27 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक आयोजित इस बज्र गुरू जाप के दौरान टाशी छोएलिंग बौद्ध मठ में ईष्ट देवता पाथोरो डोम्बर की उपस्थिति में छोगोन रिन्पोछे तेनजिन छोएकी ज्ञाछो ने प्रवचन दिया। बज्र गुरू के दौरान दो सितंबर को गा रिन्पोछे शेद्डुब छोएकी ञीमा के 27वें महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रिन्पोछे द्वारा समस्त श्रद्वालुओं को आचार्य असंग द्वारा विरचित ज्ञल-स्त्रस् लग-लेन अर्थात् जिन पुत्रों का हस्तग्रहण ग्रन्थ की व्याख्यान और दिर्घायु अभिषेक प्रदान किए। किन्नौर के सभी स्थानों से लामा एवं जोमो के साथ-साथ अन्य सैंकड़ांे श्रद्धालु यहां पहुंचे। सात दिनों तक चले इस बज्र गुरु मंत्र का अखंड जाप के दौरान प्रकृति की रक्षा, लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि, पुण्य की प्राप्ति और शांति प्रदान करने के लिए छोगोन रिन्पोछे ने मार्गदर्शन किया। यह आयोजन बज्र गुरु सेवा कमेटी एवं रारंग के सर्व ग्रामीणों द्वारा किया गया। बज्र गुरू के अंतिम दिन यहां सांस्कृति कार्यक्रम के साथ-साथ सिंघे नृत्य का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों से भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। सैंकड़ों की संख्या में यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने ईष्ट देवता पाथोरो डोम्बर, गा रिन्पोछे और छोगोन रिन्पोछे का आशीर्वाद लिया। इस बात की जानकारी बज्र गुरू सेवा समिति रारंग के अध्यक्ष सांडुप पलदन, उपाध्यक्ष एवं डुबा प्रदीप कुमार और सचिव छोज्ञल ज्ञाछो नेगी ने दी।




