शिक्षा

प्रधानाचार्य पदोन्नत्ति सूची जारी करने में लगातार हो रही देरी

प्रवक्ता संघ में भारी असन्तोष, शिक्षा विभाग की उदासीनता से प्रवक्ता संघ खफा ।

No Slide Found In Slider.

 

 

( 1985 मे से 850 पद खाली, यानी 50%)

No Slide Found In Slider.

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति में हो रही देरी पर गहरा रोष जताया है। संघ ने कहा है कि प्रदेश में करीब 900 प्रधानाचार्य पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन विभाग के उदासीन रवैया के कारण वर्षों से प्रवक्ताओं को प्रमोशन नहीं मिल पा रहा। इससे आधे से ज्यादा स्कूल बिना मुखिया के चल रहे हैं। जिससे शिक्षा व्यवस्था चरमरा रही है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय नेगी ने कहा कि प्रवक्ता संघ कई बार मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर चुका है, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिले। “आज तक पदोन्नति सूची जारी न होना बेहद निराशाजनक है। प्रवक्ता 25–30 साल से एक ही पद पर कार्यरत हैं और अब उनका सब्र टूट चुका है। यदि शीघ्र पदोन्नति सूची जारी नहीं हुई तो हमें कड़े कदम उठाने पड़ेंगे,” उन्होंने कहा।

अजय नेगी ने विभाग की सुस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा लगाई गई आपत्तियां पिछले 2 वर्षों से लंबित हैं और विभाग उन्हें दूर नहीं कर पाया। फाइल सचिवालय और सेवा आयोग के बीच केवल घूम रही है। ये बेहद निराशाजनक है।अब विभाग नए सिरे से पदोन्नत्ति सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रवक्ताओं के नाम मांग रहा है, इससे ऐसा लगता है कि विभाग की पदोन्नत्ति सूचि को जारी करने की कोई इच्छा नही है ।

No Slide Found In Slider.

संघ ने मांग की कि जिन प्रवक्ताओं की सूची तैयार है उन्हें तुरंत पदोन्नति दी जाए और जिनके नाम बाद में मांगे गए हैं, उनकी सूची पूरक सूची के रूप में जारी हो। उन्होंने ने यह भी कहा कि प्रवक्ताओं को भी सी. एंड वी. कैडर की तर्ज पर 20 वर्ष की सेवा पूरी करने के उपरांत दो विशेष वेतन वृद्धि प्रदान की जाए, क्योंकि कई प्रवक्ता बिना पदोन्नति पाए ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

संघ की इस मांग का समर्थन राज्य पदाधिकारियों ने किया, जिनमें महासचिव इंदर सिंह ठाकुर, मुख्य संरक्षक लोकेंद्र नेगी, मुख्य मार्गदर्शक राजेश सैनी, मारचेयरमैन सुरेन्द्र पुंडीर, कार्यकारी अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, मुख्य सलाहकार चन्द्र देव ठाकुर, वित्त सचिव सुरजीत सिसोदिया, प्रेस सचिव जय राम शर्मा, मीडिया सचिव राजन शर्मा एक्शन कमेटी के चेयरपर्सन डॉ उमेश डाउटू शामिल हैं।

महिला विंग से मुदिता भारद्वाज (मुख्य सलाहकार), दया दत्ता (अध्यक्ष), सोनू सेन (उपाध्यक्ष) ने भी समर्थन जताया।

जिला स्तर पर भी संघ के सभी जिला अध्यक्षों ने एक स्वर में पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की। इनमें कुल्लू के अध्यक्ष राजपाल ठाकुर, बिलासपुर से नरेश ठाकुर, मंडी से देवेंद्र शर्मा, शिमला से देवेंद्र लाकटू, कांगड़ा से सिकंदर मिन्हास, सोलन से जिया लाल, सिरमौर से डॉ. ईश्वर दास राही, ऊना से शशि सैनी, हमीरपुर से गौतम सिंह, किन्नौर से अजय नेगी और लाहौल-स्पीति से विवेक भार्गव शामिल हैं।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close