शिक्षा

शाबाश: छोगटाली के तीन विद्यार्थी राष्ट्रीय खेलो के लिए चयनित

छोगटाली के तीन विद्यार्थी राष्ट्रीय खेलो के लिए चयनित

जिला सिरमौर के पच्छाद चुनाव क्षेत्र के दूर दराज के विद्यालय छोग टाली के विद्यान 14 वर्ष से कम तथा 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया जिसके फलस्वरूप छोग टाली विद्यालय के 20 विद्यार्थियों का चयन हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित राज्य खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर तीन स्वर्ण, कई रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किए तथा विद्यालय के तीन विद्यार्थियों समीत सूत्र श्री ओम प्रकाश का चयन त्याकमंडो खेल की कोहिमा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ तथा यह विद्यार्थी हवाई यात्रा से कोहिमा जायेगा। आदित्य सुपुत्र हेमराज जुडो में गंगानगर राज्य स्थान में भाग लेगा तथा कुमारी वंशिका सुपुत्री श्री विनोद कुमार कुराश खेल में पटना बिहार में अपने खेल का जौहर दिखाएगी।
विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व जीत पर विद्यालय की संरक्षक तथा पच्छाद चुनाव क्षेत्र की माननीय विधायक रीना कश्यप, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर, जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों तथा गैर शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस सफलता का पूर्ण श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या को दिया। गौरतलब हैं कि यह छोटा सा विद्यालय पिछले कई वर्षों से इन खेलों में अपना दबदबा बनाए हुए है तथा राम लाल सूर्या द्वारा तैयार विद्यार्थी अन्य विद्यालय में जाकर भी इन खेलो को बढ़ावा दे रहे हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close