EXCLUSIVE : गिरी नदी के छैला क्षेत्र में हो रही अवैध डंपिंग, कार्रवाई के आदेश
निरीक्षण के दौरान नदी किनारे भारी मात्रा में मिट्टी के अवैध डंपिंग से नदी के जल प्रवाह में सिल्ट की पुष्टि

गिरी नदी के छैला क्षेत्र में हो रही अवैध डंपिंग की समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 30-06-2025 एक संयुक्त निरीक्षण अभियान एस.डी.एम. ठियोग श शशांक गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ । इस अभियान में वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन के अधिकारी और संबंधित पंचायत के प्रधान उपस्थित थे ।
निरीक्षण के दौरान नदी किनारे भारी मात्रा में मिट्टी के अवैध डंपिंग से नदी के जल प्रवाह में सिल्ट की पुष्टि हुई । गिरी नदी का पानी ठियोग टाउन और शिमला के लिए पीने के पानी का मुख्य स्रोत है, इसलिए इसे प्रदूषण से बचाना अति आवश्यक है ।
एस.डी.एम. श्री शशांक गुप्ता द्वारा जारी विस्तृत निर्देश:
1. वन विभाग:
o नदी में अवैध डंपिंग से हुए पर्यावरणीय नुकसान का विस्तृत डैमेज रिपोर्ट तैयार करें ।
o दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई के लिए आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करें ।
o छैला क्षेत्र में नियमित निगरानी एवं पैट्रोलिंग सुनिश्चित करें ।
o वन विभाग द्वारा निर्देशों की अनुपालना मे डैमेज रिपोर्ट तैयार कर दी गई है ।
2. पुलिस विभाग:
o छैला एवं आस-पास के क्षेत्र में 24×7 निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ाएं ।
o अवैध डंपिंग रोकने हेतु त्वरित कानूनी कार्रवाई करें ।
o वन विभाग एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाएं ।
3. ग्राम प्रधान चरैन टिक्कर:
o अपने क्षेत्र में स्थानीय लोगों को गिरी नदी की सफाई और संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करें ।
o अवैध डंपिंग की रोकथाम के लिए समुदाय का सहयोग प्राप्त करें ।
o संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना प्रशासन को दें ।
हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने भी स्थल का दौरा किया और इस समस्या को लेकर आगे की सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है ।
एस.डी.एम. शशांक गुप्ता ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे मिलकर छैला क्षेत्र में गिरी नदी के संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए निरंतर प्रयास करें तथा अवैध डंपिंग जैसी गतिविधियों को तुरंत रोकें । प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे भी पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं और अवैध डंपिंग की सूचना तत्काल प्रशासन को दें



