EXCLUSIVE: आईजीएमसी के छ अहम विभाग अध्यक्षों की देखरेख में आए वीरभद्र सिंह
डॉक्टर्स को लेकर अधिसूचना जारी, शरारती तत्व पर भी नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन की कड़ी कार्रवाई

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देखरेख के लिए आईजीएमसी के छह मुख्य विभागों के विभागाध्यक्ष को जिम्मेदारी उनकी देखरेख को लेकर तय कर दी गई है। जिसे लेकर आईजीएमसी प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक इसमें वह तमाम ऐसे विभाग शामिल किए गए हैं जिसके विभाग अध्यक्ष वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखेंगे और सभी विभागों के अध्यक्षों की देखरेख में दौरान वीरभद्र सिंह स्वास्थ्य लाभ लेंगे।

उधर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की स्थिति में सुधार हो रहा है । आईजीएमसी के मुताबिक आईजीएमसी प्रशासन एवं डाक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही हैं। एमएस डॉक्टर जनक का कहना है कि
एनआरएम मास्क के द्वारा उनको ऑक्सिजन दी जा रही है।इस वक्त उनकी ऑक्सिजन लेवल 99% है।
इसके साथ ही वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने कड़ा रवैया अपनाया है
इसे लेकर पुलिस महानिदेशक की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।



