राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुरू किया DTES व NHTS सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण शिविर
एन.एस.एस. 80वां दौर: शिमला में पर्यटन व यात्रा सर्वेक्षण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर


शिमला, दिनांक 25 जून, 2025: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा दिनांक 25 से 27 जून, 2025 को एन. एस. एस. 80 वें दौर के अंतर्गत घरेलू पर्यटन व्यय सर्वेक्षण (DTES) व राष्ट्रीय पारिवारिक यात्रा के सर्वेक्षण (NHTS) के क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है। सर्वेक्षण का कार्य पूरे भारतवर्ष के साथ हिमाचल प्रदेश में भी 1 जुलाई, 2025 से एक वर्ष की अवधि के लिए किया जाएगा।
घरेलू पर्यटन व्यय सर्वेक्षण (DTES) का उदेश्य देश के अंदर लोगों द्वारा पर्यटन पर किए जाने वाले व्यय के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र करना है, साथ ही चयनित परिवारों की विशेषताओं, आगंतुकों की विशेषताओं और रातभर (Overnight) की यात्राओं के संबंध में यात्रा विशेषताओं के बारे में कुछ जानकारी भी एकत्र करना है, जो ट्यूरीसम सेटलाइट अकाउंट (टीएसए) तैयार करने के लिए आवश्यक है।
राष्ट्रीय पारिवारिक यात्रा सर्वेक्षण (NHTS) किसी भी परिवार के व्यक्तियों के यात्रा व्यवहार के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र करने के लिए एक आवश्यक उपकरण है। इस सर्वेक्षण से लोगों की आवाजाही, उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले परिवहन के साधनों, यात्रा के उद्देश्मों, यात्रा की पुनरावृति और अन्स संबंधित कारकों के बारे में बहुमूल्य जानकारी मिलेगी।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन श्री मनोज कुमार वर्मा, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), हिमाचल प्रदेश क्षेत्र द्वारा किया गया। श्री मनोज कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को इस सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र किए जाने वाले आंकड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री अजय कुमार कुमावत, उप निदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), हिमाचल प्रदेश व श्री अमित कुमार, सहायक निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), उप क्षेत्रीय कार्यालय, मण्डी, ने भी अपने विचार रखे।
प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उदेश्य सर्वेक्षण से संबंधित परिभाषाओं एवं अवधारणाओं तथा इस योजना में एकत्र की जाने वाली जानकारी की अनुसूची पर विस्तृत चर्चा करना व CAPI सॉफ्टवेयर के माध्यम से डाटा एकत्रित करने बारे क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रदान करवाना है।
प्रशिक्षण शिविर में योजना से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला व उप क्षेत्रीय कार्यालयों हमीरपुर, मण्डी व धर्मशाला के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, सर्वे प्रगणक तथा अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार के अधिकारी भी भाग ले रहे हैं।
प्रदेश के सम्मानीय लोगों से यह आग्रह किया जाता है कि वे इस महत्यपूर्ण सर्वेक्षण को सफल करने हेतु सही जानकारी प्रदान करें व राष्ट्रीय निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।



