गैर पंजीकृत या गैर सम्बद्धता वाले संगठनों पर तेजी से होगी कार्रवाई

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधि मण्डल पिछले कल शिक्षा मंत्री शरोहित ठाकुर जी व स्कूल शिक्षा निदेशक श्रीमान आशीष कोहली के अलावा संयुक्त शिक्षा निदेशक जगदीश नेगी, अतरिक्त शिक्षा निदेशक बसंत सिंह नेगी से संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरोत्तम वर्मा की अध्यक्षता में मिला | इस क्रम में माननीय शिक्षा मंत्री व निदेशक महोदय को शिक्षा, शिक्षक व शिक्षर्थी हित में एक 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया |
शिक्षा मंत्री को औपचारिक रूप से विभिन्न मांगो से अवगत करवाया गया और बहुत ही सौहार्दपुरण माहौल में मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि वे मांगों के निवारण हेतू संघ के साथ जल्द ही एक बैठक करेंगे जबकि पदोन्नति को लेकर आश्वासन दिया गया कि अगले तीन महीनों के अंदर सभी वर्गों की लंबित पदोन्नतियां कर ली जाएंगी | संघ ने माननीय मंत्री महोदय के समक्ष बिना पंजीकरण व गैर कानूनी तरीके से चल रहे संगठनों पर नकेल कसने की मांग को प्रभावी रूप से रखा और मंत्री महोदय ने अपने कार्यालय को इस पर कार्यवाही के आदेश दिए | प्रधानाचार्य के कार्यभार मुक्त व कार्यग्रहण जिला उप शिक्षा निदेशक के कार्यालय में करने सम्बन्धी शिक्षा सचिव के 07.07.2023 के कार्यालय ज्ञापन को वापिस लेने का भी मौके पर ही आश्वासन दिया गया | आंदोलनरत पी. टी. एफ. के अध्यापकों के संधर्व में भी माननीय मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि सरकार उनसे वार्ता करेगी | आउटसोर्स व एस. एम. सी. अध्यापकों के विषय में भी माननीय मंत्री महोदय का साफ सा रुख था कि पहले हम एस. एम. सी. के मसले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं और उसके बाद इसी आधार पर आउटसोर्सड अध्यापकों पर भी काम किया जाएगा |
इसी क्रम में यह प्रतिनिधि मण्डल स्कूल शिक्षा निदेशक महोदय से भी मिला | प्रतिनिधि मण्डल ने सर्वप्रथम निदेशक महोदय को उनके भारतीय प्रशासनिक सेवा शामिल होने पर बधाई दी तदोपरान्त निदेशक ने भी नव निर्वाचित राज्य कार्यकारिणी को बधाई दी | प्रदेश अध्यक्ष ने इन्हें भी अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा और निदेशक महोदय से जल्द एक एजेंडा बैठक के आयोजन का आग्रह किया जिसके जवाब में निदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी पंजीकृत मान्यता प्राप्त संगठनों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा और प्रतिनिधि मण्डल ने उस पर अपना विचार रखा कि हम अध्यापक के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं अत: वेहतर रहेगा कि हमारी बैठक अलग से करवाई जाए | पदोन्नति पर हमें बताया गया कि जैसे ही प्रधानाचार्य की सूची निकलेगी हम भी मुख्याध्यापक की सूची जारी कर देंगे | उन्होंने आगे कहा कि मुख्याध्यापकों की पदोन्नति सूची पर विभाग अपना कार्य पूरा कर चुका है और बाकी वर्गों की पदोन्नति पर कार्य तेजी से हो रहा है | गैर पंजीकृत या गैर सम्बद्धता वाले संगठनों पर तेजी से कार्यवाही का भी आश्वासन दिया गया और प्रधानाचार्यों के कार्यभार ग्रहण और कार्यभार मुक्ति से सम्बंधित 07.07.2023 के कार्यालय ज्ञापन की वापसी सम्बन्धी प्रस्ताव सरकार को भेजने का आश्वासन दिया गया | इस प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष के अलावा प्रदेश महासचिव संजीव ठाकुर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नरेश महाजन व कैलाश ठाकुर, विभिन्न जिला अध्यक्ष जिसमें हमीरपुर से राज पटियाल, शिमला के महावीर कैंथला, काँगड़ा के नरेश धीमान, सोलन के गुरमेल सिंह , चम्बा के वित्त सचिव मोहम्मद आरिफ के अतिरिक्त अजय शर्मा, दविंदर सिंह, सुंदर्शन, रत्ती राम वर्मा, राकेश शर्मा, सुरेंदर चंदेल, ध्यान सिंह, वीरेंदर गुप्ता, अमर सिंह, श्याम लाल धीमान, रोशन लाल, रमेश कुमार, गुरदेव, दिनेश कुमार, अनुज कुमार, रमन कँवर, भास्कर आनंद, आदि पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे



