20 जून को आयोजित होगा इस सत्र का पहला शिक्षा संवाद

समग्र शिक्षा निदेशालय के निर्देशों का पालन करते हुए जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सिरमौर द्वारा जिला सिरमौर के विद्यालयों में सत्र में चार शिक्षा संवाद आयोजित करने की तिथियों की अधिसूचना जारी की हैं इसमें जून माह में आयोजित होने वाले पहले शिक्षा संवाद को 20 जून को आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब हैं कि शिक्षा संवाद में अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा अधिनियम 2009, गुणात्मक शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका, विद्यार्थियों में बढ़ रही नशाखोरी की प्रवृति के उन्मूलन करने ,पर्यावरण संरक्षण तथा उत्पीड़न मुक्त एवं समावेशी शैक्षणिक वातावरण तैयार करने जैसे विषयों पर चर्चा की जाती हैं ।
पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोहरा धार के कार्यकारी प्रभारी सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि इस वर्ष के शिक्षा संवाद को नोहरा धार विद्यालय में अभिभावकों की सुविधा अनुसार 20 जून 2025 को दोपहर बाद विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यत छात्र कल्याण,दिव्यांग छात्रों के लिए समावेशिता,शैक्षणिक विकास,परीक्षा सुधार, विद्यालय में बुनियादी ढाँचे के विकास में समुदाय और अभिभावकों की सहभागिता, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन,शिक्षा में प्रौद्योगिकी के उपयोग तथा समग्र छात्र अनुभव के लिए खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त विगत वर्ष की विद्यालय की उपलब्धियों का लेखा जोखा अभिभावकों के समक्ष रखा जाएगा तथा आगामी सत्र के लिए शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक उद्देश्य निर्धारित किए जाएंगे। प्रभारी सुरेंद्र पुंडीर ने अभिभावकों से इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का निवेदन किया हैं



