शिक्षा

1321 कम्प्यूटर शिक्षक और आउटसोर्स कर्मचारी रोष में

मांग पूरी न हुई तो 5के बाद के लिए बनानेंगे रणनीति

 

प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे तैनात 1321कम्प्यूटर शिक्षक और 35000आउटसोर्स कर्मचारी एक मंच पर आ सकते है ।  इनकी स्टेट लेवल पर बैठक बनाकर रणनीति बन रही है और अपना कार्यक्रम 5तारीख के बाद के लिए बनाया जा रहा है सरकार अगर नीति कि मांग पूरी नहीं करती तो  ये 35000की संख्या सरकार को झटका दे सकता है क्योंकि आगे सरकार को चुनाव मे जाना है और अगर 35000आउटसोर्स को सरकार नाराज करती है तो वोट बैंक का नुकसान भाजपा सरकार को होगा, । प्रेस सचिव राजेश शर्मा का कहना है कि

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

कम्प्यूटर शिक्षकों को सेवा मे 21साल हो गए है एक तरफ नए वेतनमान मे कमी के चलते सयुंक्त मोर्चा आंदोलनरत है और और डेढ़ लाख की संख्या का वोट बैंक आउटसोर्स के पास भी है 35000आउटसोर्स और 1321कम्प्यूटर शिक्षक अपने लिए एक सेवा अवधि की शर्त लगाकर,अनुबंध नीति या सोसाइटी की मांग कर रहा है और अगर सिर्फ वेतन बढ़ाया जाता है तो आने वाले दिनों मे ये वर्ग विरोध मे उतर सकता है

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close