सम्पादकीय

नशे से बचाव के लिए खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं – हरीश जनारथा

No Slide Found In Slider.

No Slide Found In Slider.

 

अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2025 के दौरान जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर में किया गया।

इस मौके पर विधायक हरीश जनारथा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

हरीश जनारथा ने कहा कि छात्रों के जीवन में खेलों की अहम भूमिका है। आज नशे की चपेट में युवा पीढ़ी पड़ती जा रही है। ऐसे में नशे से दूर रहने के लिए बच्चों को खेलों के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी नशे के विरुद्ध जन आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

No Slide Found In Slider.

 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन और जिला खेल परिषद ने मिलकर बेहतर मंच खिलाड़ियों को दिया है। हर साल इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रीष्मोत्सव के दौरान करवाई जाएगी और इसमें अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को मंच मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता है। ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए ताकि बच्चों का ध्यान खेलकूद की ओर बना रहे। उन्होंने सभी बच्चों को नशे से ध्यान हटाकर खेलकूद की ओर ध्यान देने का आह्वान किया।

मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित किए। खेल कूद प्रतियोगिता में 38 स्कूलों के करीब 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, उप मंडलाधिकारी शिमला शहरी ओशीन शर्मा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी राकेश धौटा, जिला टेबल टेनिस संघ के महासचिव अभय लखनपाल सहित कई गणमान्य भी उपस्थित रहे।

नशे के खिलाफ रैली का आयोजन

जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने नशे के खिलाफ रैली भी निकाली, जिसे विधायक हरीश जनारथा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close