सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में हिमाचल की बेटी करेगी शोधपत्र प्रस्तुति
DST-ANRF ग्रांट से सिंगापुर पहुंचेगी रिया चंदेल

सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में हिमाचल की बेटी करेगी शोधपत्र प्रस्तुति
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोसाइंसेज़ की रिसर्च स्कॉलर रिया चंदेल को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, सिंगापुर में कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए DST-ANRF (Department of Science and Technology- Anusandhan National Research Foundation) द्वारा ट्रैवल ग्रांट प्राप्त हुई है। कुलपति, आचार्य महावीर सिंह ने यह ग्रांट मिलने पर शोधार्थी रिया चंदेल और उनके गाइड असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. श्वेता ठाकुर को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की|
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय नवाचार एवं शोध की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है और उन्हें ख़ुशी है कि आने वाले समय में नवाचार एवं शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालय और भी अच्छे मुकाम हासिल करेगा| उन्होंने कहा की यह हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय की पीएच.डी. शोधार्थी ऐसे विश्वविद्यालय में शोधपत्र पढेगी जिसका विश्व में 8वा रैंक है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शोधार्थी विश्वविद्यालय की पहचान बढ़ा रहे हैं| इस अवसर पर निदेशक आई क्यू ए सी डॉ. रमेश ठाकुर भी उपस्थित रहे|




